Contact:9999782755/ 7678689062

PAY NOW

Acharya Mukesh

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌॥

Acharya Mukesh...Astro Nakshatra 27

“कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो, भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है।”

True remedies by Dr.Mukesh

Contact e-mail: astronakshatra27@gmail.com

Contact e-mail: astronakshatra27@gmail.com

Kundli analysis, Vastu, Palmistry and effective Remedies.

Monday, 16 March 2020

Chaitra Navratri Kalash Sthapna Muhurat 25 April 2020/ Pratipada Mata Shailputri

चैत्र घटस्थापना बुधवार, मार्च 25,2020 को
घटस्थापना मुहूर्त - 6:19 से 7:17
अवधि - 00 घण्टे 58 मिनट्स
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है।
घटस्थापना मुहूर्त, द्वि-स्वभाव मीन लग्न के दौरान है।

प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - मार्च 24, 2020 को 14:57 बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त - मार्च 25, 2020 को 17:26 बजे
मीन लग्न प्रारम्भ - मार्च 25, 2020 को 06:19 बजे
मीन लग्न समाप्त - मार्च 25, 2020 को 07:17 बजे


देवी दुर्गा का प्रथम स्वरूप है शैलपुत्री। मां का यह स्वरूप चंद्रमा से संबंधित है। इसलिए प्रथम दिन शैलपुत्री माता का पूजन करने से चंद्र से जुड़े समस्त दोष समाप्त हो जाते हैं। चंद्र की अनुकूलता होने से मानसिक सुख-शांति प्राप्त होती है।

Acharya Mukesh
Astro Nakshatra 27

Sunday, 15 March 2020

Shani Transit 2020:जानें नए साल में आपकी राशि पर शनि का कैसा रहेगा प्रभाव


पाया या मूर्तिनिर्णय गोचर में ग्रहो के अनुसार फलकथन करने के लिए एक विशेष विधि है | किसी भी व्यक्ति की जन्म राशि से शनि जिस भी भाव में गोचर कर रहा होता है| उसके अनुसार शनि के पाया अर्थात मूर्तिनिर्णय के फल का विचार किया जाता है| मूर्तियां चार प्रकार की होती है (1) स्वर्ण (2) रजत (3) ताम्र (4) लोह | इनमें स्वर्ण मूर्ति सबसे अधिक शुभ होती है और घटते हुए क्रम के अनुसार लोह मूर्ति सबसे कम शुभ मानी जाती है |
शनि के साथ-साथ यह भी अवश्य विचार करे की उसे समय गोचर में चन्द्रमा किस राशि में स्थित है |
स्वर्ण मूर्ति - जब शनि गोचर में किसी व्यक्ति की जन्म राशि से 1, 6, 11 भाव में भ्रमण करते है तो शनि के पाये स्वर्ण के माने जाते है| यह जातक के लिए अत्यधिक शुभ एवं स्वर्णिम परिणाम देने वाला होता है |
रजत मूर्ति – जब शनि गोचर में किसी व्यक्ति की जन्म राशि से 2, 5, 9 भाव में भ्रमण करते है तो शनि के पाद रजत के माने जाते है| यह जातक को जीवन में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर प्रदान करता है |
ताम्र मूर्ति – जब शनि गोचर में किसी व्यक्ति की जन्म राशि से 3, 7, 10 भाव में भ्रमण करते है तो शनि के पाये  ताम्र के माने जाते है| यह जातक को मध्यम होकर मिश्रित फल प्रदान करता है |
लोह मूर्ति -  जब शनि गोचर में किसी व्यक्ति की जन्म राशि से 4, 8, 12 भाव में भ्रमण करते है तो शनि के पाये लोह के माने जाते है| यह जातक को परेशानियां और समस्याएं देता है |






तुला राशि शनि की ढैय्या 2020 /24 जनवरी 2020 शनि का मकर राशि में प्रवेश / LIBRA SATURN TRANSIT 2020


सक्रीय हो जाइए आपको शनि की ढैय्या लगने वाली है आप समझ गए होंगे की हम किस राशि की बात कर रहे है| जी हां आज हम तुला राशि वालो का 2020 का वार्षिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है| तुला राशि वालो को शनि की ढैय्या लगने वाली है इसीलिये आप अपने सभी कार्यो में सचेत हो जाइये शनिदेव बुरे कर्मो का बुरा और अच्छे कर्मो का अच्छा परिणाम आपको देते है| इसीलिये शनि की ढैय्या में ऐसा कोई भी कार्य नही करे जिससे शनि देव रुष्ट हो जाये और आप दंड के भागी हो सबसे पहले हम आपको बताते है की इस साल ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी क्युकी ग्रहों की स्थिति जैसी रहेगी राशियों के जो परिवर्तन होंगे उसी के बर्ताव पर आपका आने वाला वर्ष निर्भर करेगा तो सबसे पहले बात करते है ग्रह गोचर की स्थिति की साल की शुरुआत में आपकी राशि से चतुर्थ भाव में शुक्र विराजित है द्वितीय भाव में मंगल विराजित है, और तृतीय भाव में सूर्य, केतु, शनि, बुध, और गुरु ये सभी ग्रह एक साथ आकर बैठे है| गुरु स्वग्रही होकर बैठा है| अच्छा है आपके लिये भाग्य स्थान में राहू का विराजित होना थोडा सा आपके कार्य में रूकावट डालेगा आपके कर्म क्षेत्र में आपके भाग्य में थोडा सा कम करेगा| परन्तु 24 जनवरी से जगह बदलेगी ग्रहों की स्थितिया बदलेगी जब 24 जनवरी 2020 से शनि का मकर राशि में यानि आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश होगा| उस समय स्थितिया परिवर्तन होगी और आपके सुख में वृद्धि होगी आपकी माता के साथ आपका रिश्ता अच्छा रहेगा किसी भी तरह का कोई भी आप कार्य भूमि, वाहन से सम्बंधित करते है| तो आपको उसमे सफलता हासिल होंगी| इसके अलावा गुरु जो की 30 मार्च को नीच के होकर मकर राशि में प्रवेश कर रहे है| उसके बाद वो 30 जून को पुनः धनु राशि में प्रवेश करेंगे और 20 नवम्बर को पुनः मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे| ये कुछ उत्तार चढाव गुरु का इस साल देखने को मिलेगा| राहू इस साल आपके भाग्य स्थान से आपके अष्टम स्थान यानि वृषभ राशि में 23 सितम्बर 2020 को प्रवेश करेंगे| वही 23 सितम्बर 2020 को केतु भी आपके राशि से द्वितीय भाव में यानि वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे| तो ये कुछ ग्रहों की स्थिति बन रही है| और इस स्थिति के आधार पर ही अब हम आपको आपके आने वाला वर्ष 2020 का वार्षिक राशिफल बतायेंगे| ये राशिफल चंद्र राशि और लग्न दोनों के हिसाब से सम्मान रूप से प्रभावशाली है| हर व्यक्ति के मन में ये उत्त्सुकता रहती है की पारिवारिक रूप से उसके जीवन में क्या बदलाव होने वाला है| वो अविवाहित के तो क्या उसका विवाह होगा, और विवाह के बंधन में बंधा है तो उसको संतान की प्राप्ति होगी, या उसका दाम्पत्य जीवन सुखमय होगा या नही ये सभी प्रश्नों के उतर इस पारिवारिक स्थिति के माध्यम से दिए जायेंगे| \\\



1) पारिवारिक स्थिति : पारिवारिक लिहाज से हम देखे तो सबसे अच्छी तो इस बार 24 जनवरी से शनि की जो स्थिति है वो आपके सुख स्थान में आ रहा है| और स्वग्रही होकर बैठ रहा है| तो आपकी माता के साथ में, आपकी दादी के साथ में आपके संबंध बहुत ही अधिक मजबूत होंगे और उनके साथ आपके संबंधो में गहराई आयेंगी| यानि वो आपको हर जगह सुझाव देंगे और सहयोग करेंगे| यानि वर्ष भर आपकी माता के साथ संबंध बहुत अच्छे रहने वाले है| उसके अलावा आपके भाई बहनों के साथ कुछ उत्तार चढाव आपके रिश्ते में देखने को इस साल मिलेगा यानि जब गुरु पहले आपके कर्म स्थान पराकर्म स्थान में बैठा है विराजित है आपके भाई बहनों के साथ उसका रिश्ता अच्छा होगा| परन्तु जब वो नीच का होकर मकर राशि में यानि वो चतुर्थ घर में जाकर प्रवेश करेगा 30 मार्च से तो उसके बाद स्थितिया बदलेगी वो जो दो तीन महीने है उस समय आपके भाई बहनों के साथ आपके संबंधो में थोडी सी मधुरता कम और गलतफैमिया ज्यादा होगी और आप जो भी कहेंगे उसका उल्टा असर आपके भाई बहनों के दिमाग पर पड़ेगा उनको ये लगेगा की ये हमेशा हमको टोक रहे है या कह रहे है मतलब वो विपरीत तरीके से आपके बारे में सोचेंगे परन्तु स्थितिया बहुत लंबी ये नही चलने वाली है जलाई से वापस जब राहू वापस से धनु राशि में आयेंगा तब समय और भी अधिक आपके पक्ष में होगा| और भाई बहन आपकी भावनाओ को समझेंगे और आपके साथ वापस से उनका रिश्ता अच्छा हो जायेगा| इसके अलावा पैतृक सम्पति थी जब हम बात करे तो पैतृक सम्पति के मामलो में आपको विशेष सफलता हासिल इस साल हो सकती है| यदि कोई आपके पैतृक सम्पति सम्बन्धी कोई विवाद है, कोई आप चा रहे है की आपके माता पिता आपकी पक्ष करे| आपको पैतृक सम्पति प्रदान करे| कोई जमीन जायदाद को लेकर कोई मन मुटाव आपके परिवार में यदि है तो आप किसी की मध्यस्था से उसे इस साल सुलझा लेंगे| या फिर कोई कोर्ट में कोई लंबित मामला पैतृक सम्पति से सम्बंधित पड़ा है तो उसमे भी आपके पक्ष में इस साल फैसला आएगा| क्युकी राहू की स्थिति बदल रही है| और साथ में केतु की भी स्थिति बदल रही है| जो की सितम्बर के अंत से दिसम्बर तक ये स्थिति रहेगी इस समय के दौरान आप अपने पैतृक मामलो को सुलझा सकते है| उसमे आप सफलता हासिल कर सकते है| संतान पक्ष की और से ये साल बहुत अच्छा रहेगा| पूरी की पूरी संतान आपकी मदद करती हुई आपके सभी कार्यो में भी आपको शारीरिक भी, मानसिक भी हर तरह से सहयोग करती हुई नज़र आएँगी| क्युकी शनि स्वग्रही होकर बैठे है और पंचम भाव का मालिक भी शनि ही है| तो ये पूरा का पूरा आपको अच्छे परिणाम प्रदान करेगा| 

2) आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति की दृष्टि से हम देखे तो ये साल आपके लिये शुरुआत में अच्छा नही जायेंगा| आर्थिक उत्तार चढाव का आपको सामना करना पड़ेगा| पैसे की समस्या आपकी उस समय थोड़ी सी डावाडोल होगी| क्युकी कारोबार में भी कुछ उत्तार चढाव की स्थितिया आएँगी| इससे आपको कुछ निवेश इधर उधर करना पड़ेगा| और उस वजह से आपकी आर्थिक स्थिति डावाडोल हो सकती है| परन्तु साल के मध्य में स्थिति मजबूत होगी| और धीरे धीरे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता चला जायेंगा| आपके पैसे की समस्या दूर होगी और उसमे मजबूती आएँगी| और आप अपने आपको शक्तिशाली और विश्वास से भरे महसूस करेंगे| कार्य क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन होगा और उस वजह से आपके लाभ की स्थिति अच्छी बनेगी| साल के अंत में कोई विदेशी कम्पनियों से आपको बड़े कार्य मिलने की उम्मीद बनी हुई है| यदि आप कृषि से जुड़े कोई काम करते है, कोई शोध से जुड़े कार्य करते है तो उसमे विशेष रूप से आपको साल के अंत में यानि नवम्बर, दिसम्बर का जो समय है उस समय आपको अच्छी सफलता हासिल होंगी| और आपके लाभ की स्थिति बहुत ही अच्छी बनेगी उस समय आप शेयर बाज़ार में भी निवेश कर सकते है| यदि उस समय आप शेयर बाज़ार में निवेश करते है या आप लॉटरी का कोई शौक रखते है और उसमे निवेश करना चाहते है तो उसमे भी निवेश कर सकते है उसमे आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे| 

3) कारोबार और व्यवसाय : कारोबार और व्यवसाय की दृष्टि से ये साल यदि हम देखे तो ये साल आपके लिये मिलेजुले परिणामो वाला रहेगा| साल के प्रारंभ में जितनी आप चाह रहे है उतनी उन्नति नही होगी| आपको मेहनत अधिक करनी पड़ेगी और उस मेहनत का फल परिणाम आपको कम मिलेगा| इससे थोड़ी सी निराशा आपके मन में साल के शुरुआत में रह सकती है| परन्तु साल के मध्य आते आते यानि मार्च, अप्रैल आते आते स्थितिया सुधरेंगी लाभ की स्थिति अच्छी बनेगी| और कारोबार में भी आपको अच्छा लाभ देखने को मिलेगा| नये नये सौदे आप करेंगे| कारोबार को नई ऊचाईयो पर ले जायेंगे| यदि आप नौकरी पेशा व्यक्ति है तो इस समय आपके स्थानान्तरण के योग बने हुए है| सरकारी नौकरी में है तो स्थानान्तरण होगा| और प्राइवेट कंपनी से आपको कोई कार्य के जरिये विदेश में भी जाने का मौका मिल सकता है| कुछ समय के लिये महीने दो महीने, तीन महीने, छ महीने के लिये आप विदेश में उस कंपनी के प्रतिनिधि बन कर आप वहा पर जाकर व्यवसाय अपना कार्य कर सकते है अपनी जॉब कर सकते है| तो ये तो थी कारोबारियों और व्यवसायों की बात करियर के हिसाब से ये साल कैसा रहने वाला है तो करियर के हिसाब से हम देखे तो ये साल पूरा का पूरा आपके लिये अच्छा जायेंगा| आपको अपने करियर में नई ऊचाईयां छुने को मिलेगी| यदि आप आर्किटेक्चर से जुड़े कोई काम करते है| कोई नक्शों के बनाने से जुड़े, भूगर्भ शास्त्र से जुड़े यदि कोई कार्य करते है तो आपको अच्छे लाभ की स्थितिया बनती है| आप उसमे कोशिश कर सकते है| वही सरकारी नौकरी में भी आप कोशिश कर सकते है| व्याख्याता के लिये आप कोशिश कर सकते है चिकित्सा क्षेत्र में आप जा सकते है यदि आप दवाइयों से जिदे कोई काम करते है| चाहे वो ऑनलाइन हो चाहे आप कोई दुकान खोले दवाइयों से जुड़े यदि कोई आप फ़ार्मेसी का काम करते है तो आपके लिये वो भी लाभदायक सिद्ध होता है| तो ये व्यवसाय आपको अपने करियर में नई उचाईंयां पर ले जायेंगे आपके भविष्य को उज्ज्वल बनायेंगे यानि आने वाले साल में आप इन कार्यो में कोशिश कर सकते है| साल का अतं बहुत अच्छा जाने वाला है| लाभ की स्थितियों में वृद्धि होगी| आपकी स्थिति मान सम्मान और प्रतिष्ठा वृद्धि होगी| कारोबार में एक अच्छे मुकाम को हासिल करेंगे| और जॉब में भी आप नियमित होते हुए नज़र आयेंगे आपका पद आपकी गरिमा को बढ़ाएगा और आप अच्छी सफलता इस समय हासिल करेंगे| 

4) जीवनसाथी और प्रेमप्रसंग : जीवनसाथी और प्रेमप्रसंगो के मामलो में हम देखे तो ये साल आपके लिये अच्छा जाने वाला है| खासकर अप्रैल, मई, जून के ये जो तीन महीने बीच के है उस समय वो आपके रिश्तो में बहुत अधिक मधुरता लायेगा| यदि आप उस समय अविवाहित है| और विवाह की इच्छा रख रहे है विवाह के योग्य है तो इस समय सही जीवनसाथी मिलने के पुरे पुरे योग बने हुए है| इस समय आपको कोशिश अवश्य करनी चाहिए| आपको इस समय के दौरान सचेत हो जाना है यदि आपके पास अच्छा अवसर आता है आपके पास में अच्छे संबंध आते है तो आपको उस समय एक अच्छा जीवनसाथी मिलने की संभावना है| वही साल के अंत में दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी कही आप कोई बड़ी यात्रा पर भी जा सकते है कोई प्रेम भरी गुमने की जगह पर भी जा सकते है या फिर कोई छोटी यात्रा भी आप ने जीवनसाथी के साथ अपनी सुविधा अनुसार सोच सकते है| वही प्रेम संबंधो में देखू तो ये साल आपके लिये पूरा का पूरा ठीक जायेगा यानि साल की शुरुआत हम छोड़ दे तो उस समय कुछ मनमुटाव, गलतफेमिया हो सकती है| परन्तु साल के मध्य में यदि आप किसी को प्रेम का इजहार करना चाहते है तो वो आपके इजहार को नही ठुकरायेंगा और आपको मनपसंद जीवनसाथी मिल सकता है| आप अपने प्रेम के रिश्ते में साल के अंत में आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे| और उसके प्रति गम्भीर भी आप दिखाई देंगे| हो सकता है आप लोग साल के अंत में आप विवाह की परिणिती में बंध जाये| तो आप इस साल को हलके में नही ले और बहुत ही महत्वपूर्ण और निर्णायक आपके जीवन के हिसाब से ये साल सिद्ध हो सकता है तो इस अवसर को प्राप्त करे| अच्छे जीवन साथी का चुनाव करे यदि आप दाम्पत्य जीवन में बंधे हुए है| तो आपके रिश्तो में मधुरता बढ़ेगी आपके बीच के सामंजस्य में इजाफा होगा| 

4) शिक्षा और स्वास्थ्य : शिक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से यदि में देखू तो सबसे पहले तो शिक्षा की दृष्टि से विज्ञानं वर्ग के छात्रों को बहुत अच्छी उन्नति आपको इस साल देखने को मिलेगी| विज्ञानं वर्ग के जो छात्र है वे अपने कार्य में बहुत अच्छी उपलब्धि प्राप्त करेंगे| और अपने कार्य में आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे| खासकर विज्ञानं वर्ग के छात्रों के लिये ये साल बहुत अच्छा जाने वाला है| आप जो भी काम करेंगे उसमे आपको अच्छे लाभ की स्थितिया बनेगी आपको कोई मैडल भी कार्य में मिल सकता है| विज्ञानं परियोजना का प्रतिनिधित्व करते हुए आप अपने स्कूल को या अपने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे| और आप भारत में या भारत के बाहर दुसरे देशो में अपना अच्छा नाम करते हुए दिखाई देंगे| वही आप उच्च शिक्षा से जुड़ना चाहते है तो आपको इंजीनियरिंग की, चिकित्सा के क्षेत्र, विज्ञानं से जुड़े कोई भी काम शोध कार्य, वैज्ञानिक, साइंटिस्ट से सम्बंधित कोई भी कार्यो में यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे है| तो उसमे भी आपको अच्छी उपलब्धिया देखने को मिलेगा ये साल पूरा का पूरा आपके लिये अच्छा जाने वाला है| आपको कई अटकने की जरूरत नही है| साल के मध्य में अच्छी मेहनत करे| थोडा सा साल के जुलाई से लेकर सितम्बर तक का समय जो होगा वो थोडा सा आपके लिये परेशानी भरा रहेगा| उस समय आप थोडी सी मेहनत को बढ़ाये और अपने कर्म क्षेत्र में आगे बढे|

Tuesday, 10 March 2020

जो एक बार कर जाये वो खुश हो जाये || Holi Ke Chamatkari Upay ॥ Holi 2020 || लाल किताब के टोटके by Acharya Mukesh


होली के त्योहार टोने-टोटके और तांत्रिक विद्या के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन कोई भी उपाय करने से आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है। अगर आपको किसी भी तरह की कोई समस्या हो या फिर आपको कोई ऐसी बीमारी से जिससे आपको निजात नहीं मिल पा रहा हो। जानिए किन उपायों को करने से आपको सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी। साथ ही बिगड़ा हर काम पूर्ण हो जाएगा।


होली के दिन लोग कई तरह के टोटकों का प्रयोग करते हैं लेकिन गलती हो जाने पर वह टोटका मनचाहा लाभ नहीं दे पाता। पेश है आपके लिए कुछ बेहद साधारण लेकिन अचूक उपाय जो आप सरलतापूर्वक कर सकते हैं और इन्हें करने के लिए आपको कोई विशेष प्रयास भी नहीं करने होंगे।


मनचाहे वरदान के लिए होली के दिन हनुमान जी को पांच लाल पुष्प चढ़ाएं, मनोकामना शीघ्र पूरी होगी।

होली की सुबह बेलपत्र पर सफेद चंदन की बिंदी लगाकर अपनी मनोकामना बोलते हुए शिवलिंग पर सच्चे मन से अर्पित करें। किसी मंदिर में शंकर जी को पंचमेवा की खीर चढ़ाएं, मनोकामना पूरी होगी।

मनचाही नौकरी पाना हो तो होली की रात बारह बजे से पहले एक दाग रहित बड़ा नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसकी चार फांक कर चारों कोनों में फेंक दें। फिर वापिस घर जाएं किंतु ध्यान रहे, वापिस लौटते समय पीछे मुड़कर न देखें। यह उपाय श्रद्धापूर्वक करें, शीघ्र ही रोजगार प्राप्त होगा।

व्यापार में लाभ के लिए होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रखें, व्यवसाय में लाभ होगा।

होली के अवसर पर एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दुकान में या व्यापार स्थल पर स्थापित करें। साथ ही स्फटिक का शुद्ध श्रीयंत्र रखें। उपाय निष्ठापूर्वक करें, लाभ में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होगी।




1.अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है तो इस दिन ये उपाय कर आप पवनपुत्र हनुमान की कृपा पा सकते है। जिससे आप शनि दोष के प्रभाव को कम कर सकते है। इसके लिए होली के दिन एक काला कपड़ा लें और इसमें थोड़ी काली उड़द की दाल व कोयला डालकर एक पोटली बना लें। इसमें एक रुपए का सिक्का भी रखें। इसके बाद इस पोटली को अपने ऊपर से उतार कर किसी नदी में प्रवाहित कर दें और फिर किसी हनुमान मंदिर में जाकर राम नाम का जप करें। इससे आपको फायदा मिलेगा।

2. अगर आप चाहते है कि आपके घर में कभी किसी भी चीज की कमी न हो तो इसके लिए होली जिस स्थान पर जलाई जाती है। उस जगह पर एक दिन पहले की रात में एक मटकी में गाय का घी, तिल का तेल, गेहूं और ज्वार तथा एक तांबे का पैसा रखकर मटकी का मुंह बंद करके गाड़ आएं। इसके बाद जब होली जल जाएं उसके दूसरे दिन सुबह उसे उखाड़ लाएं। फिर यह सारी वस्तुएं पोटली में बांधकर जिस जगह रख दी जाएगी वहां समृद्धि रूक जाएगी।

3. अगर आपके घर में हमेशा कोई न कोई परेशानी बनी रहती है। या फिर घर के किसी सदस्य को भयानक सपने आते हो या फिर आप डर जाते है तो होली के दिन गायत्री मंत्र का जाप करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले होली वाली रात को अपने घर के मंदिर में अगरबत्ती और दीपक जला लें। फिर शुद्ध आसान पर बैठें, अपने सामने गंगाजल रख लें, फिर गायत्री मंत्र से उस जल को अभिमंत्रित करके पूरे घर में छिड़क दें। घर में शांति हो जाएगी। अगर ऐसा लग रहा हो कि घर में प्रेत बाधा है तो इस मंत्र की 11 माला से जल अभिमंत्रित करके पूरे घर में जल छिड़क दें।

मंत्र
प्रनवउ पवन कुमार खाल बन पावक ज्ञान धन।
जासु हृदय आगार बसहि राम सर चाप धर।।

4. अगर आपके घर में कोई लंबे समय से बीमार है। जिसको की भी दवा काम नहीं कर रही है तो होली की रात में सफेद कपड़े में 11 गोमती चक्र, नागकेसर के 21 जोड़े तथा 11 धनकारक कौड़ियां बांधकर कपड़े पर हरसिंगार तथा चंदन का इत्र लगाकर रोगी पर इन सब चीजों को सात बार उतारकर किसी शिव मन्दिर में अर्पित करें। व्यक्ति तुरन्त स्वस्थ होने लगेगा। यदि बीमारी गंभीर हो, तो यह शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार से आरंभ कर लगातार 7 सोमवार तक किया जा सकता है।

5. अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान है। हर काम में आपको असफलता हाथ लग रही है तो होली वाले दिन इस उपाय को करके आप अपना भाग्य बदल सकते है। इसके लिए जिस स्थान पर होलिका जलने वाली हो, उस स्थान पर गड्ढा खोदकर अपने मध्यमा अंगुली के लिए बनने वाले छल्ले की मात्रा के अनुसार चांदी, पीतल व लोहा दबा दें। फिर मिट्टी से ढककर लाल गुलाल से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। जब आप होलिका पूजन को जाएं, तो पान के एक पत्ते पर कपूर, थोड़ी-सी हवन सामग्री, शुद्ध घी में डुबोया लौंग का जोड़ा तथा बताशे रखें।

एक दूसरे पान के पत्ते से उस पत्ते को ढक दें और सात बार परिक्रमा करते हुए 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जप करें। परिक्रमा समाप्त होने पर सारी सामग्री होलिका में अर्पित कर दें तथा पूजन के बाद प्रणाम करके घर वापस आ जाएं।

अगले दिन पान के पत्ते वाली सारी नई सामग्री ले जाकर पुनः यही क्रिया करें। जो धातुएं आपने दबाई हैं, उनको निकाल लाएं। फिर किसी सुनार से तीनों धातुओं को मिलाकर अपनी मध्यमा अंगुली के माप का छल्ला बनवा लें। 15 दिन बाद आने वाले शुक्ल पक्ष के गुरुवार को छल्ला धारण कर लें। जब तक आपके पास यह छल्ला रहेगा, तब तक आप कभी भी आर्थिक संकट में नहीं आएंगे !

Acharya Mukesh
Astro Nakshatra 27

Friday, 6 March 2020

#Dhanu Rashi #Makar Rashi #Kumbh Rashi #Sadhesati#Saturn Transit 2020#Sagittarius#Capricorn#Aquarius

"साढ़ेसाती" एक कठिन समय की अनुभूति कराने वाला शब्द , परन्तु ये कितना सही है या गलत आज मैं आपको इसकी सच्चाई बता रहा हूँ. "धनु-राशि" के लिए ये उतरती साढ़ेसाती के अंतिम 30 महीने होंगे वहीँ "मकर-राशि" के जातकों के लिए यह बहुत सावधानी के निर्णय लेकर राजयोग भोगने का समय न की साढ़ेसाती से घबराने का. वहीँ "कुम्भ-राशि" के लिए ये साढ़ेसाती का आगाज होगा.

अगर आप घबराते हैं साढ़ेसाती से तो आपको घबराने की नहीं बल्कि आपको यह समझने की आवस्यकता है की जन्म कुंडली में लग्न , चन्द्रमा एवं शनि के स्थिति अनुसार आपक निर्णय लेते हैं और उसी के परिणाम आपको प्राप्त होते हैं. अगर आपको भी कठिनाइयों की अनुभूति हो रही हो तो आज ही आप पत्रिका का विश्लेषण करवाएं अच्छे समय का लाभ लें की साढ़ेसाती शब्द की नकरात्मकता लेकर अपने काम बिगाड़ें. पत्रिका जाँच हेतु अपना पूरा नाम , जन्म तारीख , जन्म समय एवं जन्म स्थान आप हमें व्हाट्सप्प करें 8587923969 पर और आचार्य मुकेश स्वयं आपकी पत्रिका का विश्लेषण कर सुझाव देंगें. यदि हमारे निशुल्क परामर्श और निश्वार्थ मदद से आपकी ज़िन्दगी में कुछ सकरात्मक परिवर्तन आते हैं और यदि आप कुछ देना चाहें तो हमें न दें बल्कि गरीबों की मदद हेतु आचार्य मुकेश द्वारा स्थापित संस्था ASTRO NAKSHATRA 27 फाउंडेशन में स्वेक्च्छा से दान करें ,और अपने कर्मों को भी संतुलित रखें। ACHARYA MUKESH CONTACT- +91-8587923969 (What'saap Available) For any Gemstones Kindly Contact and ask for quotation, Deals in only certified Gems. FOR DONATION ASTRO NAKSHATRA 27 FOUNDATION:- " DONATE FOR YOUR KARMA " BANK DETAILS:- ASTRO NAKSHATRA 27 AXIS BANK ACCOUNT AC/- 918020004992424 IFSC CODE:- UTIB 0001363