होली के त्योहार टोने-टोटके और तांत्रिक विद्या के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन कोई भी उपाय करने से आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है। अगर आपको किसी भी तरह की कोई समस्या हो या फिर आपको कोई ऐसी बीमारी से जिससे आपको निजात नहीं मिल पा रहा हो। जानिए किन उपायों को करने से आपको सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी। साथ ही बिगड़ा हर काम पूर्ण हो जाएगा।
होली के दिन लोग कई तरह के टोटकों का प्रयोग करते हैं लेकिन गलती हो जाने पर वह टोटका मनचाहा लाभ नहीं दे पाता। पेश है आपके लिए कुछ बेहद साधारण लेकिन अचूक उपाय जो आप सरलतापूर्वक कर सकते हैं और इन्हें करने के लिए आपको कोई विशेष प्रयास भी नहीं करने होंगे।
मनचाहे वरदान के लिए होली के दिन हनुमान जी को पांच लाल पुष्प चढ़ाएं, मनोकामना शीघ्र पूरी होगी।
होली की सुबह बेलपत्र पर सफेद चंदन की बिंदी लगाकर अपनी मनोकामना बोलते हुए शिवलिंग पर सच्चे मन से अर्पित करें। किसी मंदिर में शंकर जी को पंचमेवा की खीर चढ़ाएं, मनोकामना पूरी होगी।
मनचाही नौकरी पाना हो तो होली की रात बारह बजे से पहले एक दाग रहित बड़ा नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसकी चार फांक कर चारों कोनों में फेंक दें। फिर वापिस घर जाएं किंतु ध्यान रहे, वापिस लौटते समय पीछे मुड़कर न देखें। यह उपाय श्रद्धापूर्वक करें, शीघ्र ही रोजगार प्राप्त होगा।
व्यापार में लाभ के लिए होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोती शंख और चांदी का एक सिक्का रखकर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांधकर तिजोरी में रखें, व्यवसाय में लाभ होगा।
होली के अवसर पर एक एकाक्षी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर दुकान में या व्यापार स्थल पर स्थापित करें। साथ ही स्फटिक का शुद्ध श्रीयंत्र रखें। उपाय निष्ठापूर्वक करें, लाभ में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होगी।
1.अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है तो इस दिन ये उपाय कर आप पवनपुत्र हनुमान की कृपा पा सकते है। जिससे आप शनि दोष के प्रभाव को कम कर सकते है। इसके लिए होली के दिन एक काला कपड़ा लें और इसमें थोड़ी काली उड़द की दाल व कोयला डालकर एक पोटली बना लें। इसमें एक रुपए का सिक्का भी रखें। इसके बाद इस पोटली को अपने ऊपर से उतार कर किसी नदी में प्रवाहित कर दें और फिर किसी हनुमान मंदिर में जाकर राम नाम का जप करें। इससे आपको फायदा मिलेगा।
2. अगर आप चाहते है कि आपके घर में कभी किसी भी चीज की कमी न हो तो इसके लिए होली जिस स्थान पर जलाई जाती है। उस जगह पर एक दिन पहले की रात में एक मटकी में गाय का घी, तिल का तेल, गेहूं और ज्वार तथा एक तांबे का पैसा रखकर मटकी का मुंह बंद करके गाड़ आएं। इसके बाद जब होली जल जाएं उसके दूसरे दिन सुबह उसे उखाड़ लाएं। फिर यह सारी वस्तुएं पोटली में बांधकर जिस जगह रख दी जाएगी वहां समृद्धि रूक जाएगी।
3. अगर आपके घर में हमेशा कोई न कोई परेशानी बनी रहती है। या फिर घर के किसी सदस्य को भयानक सपने आते हो या फिर आप डर जाते है तो होली के दिन गायत्री मंत्र का जाप करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले होली वाली रात को अपने घर के मंदिर में अगरबत्ती और दीपक जला लें। फिर शुद्ध आसान पर बैठें, अपने सामने गंगाजल रख लें, फिर गायत्री मंत्र से उस जल को अभिमंत्रित करके पूरे घर में छिड़क दें। घर में शांति हो जाएगी। अगर ऐसा लग रहा हो कि घर में प्रेत बाधा है तो इस मंत्र की 11 माला से जल अभिमंत्रित करके पूरे घर में जल छिड़क दें।
मंत्र
प्रनवउ पवन कुमार खाल बन पावक ज्ञान धन।
जासु हृदय आगार बसहि राम सर चाप धर।।
4. अगर आपके घर में कोई लंबे समय से बीमार है। जिसको की भी दवा काम नहीं कर रही है तो होली की रात में सफेद कपड़े में 11 गोमती चक्र, नागकेसर के 21 जोड़े तथा 11 धनकारक कौड़ियां बांधकर कपड़े पर हरसिंगार तथा चंदन का इत्र लगाकर रोगी पर इन सब चीजों को सात बार उतारकर किसी शिव मन्दिर में अर्पित करें। व्यक्ति तुरन्त स्वस्थ होने लगेगा। यदि बीमारी गंभीर हो, तो यह शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार से आरंभ कर लगातार 7 सोमवार तक किया जा सकता है।
5. अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान है। हर काम में आपको असफलता हाथ लग रही है तो होली वाले दिन इस उपाय को करके आप अपना भाग्य बदल सकते है। इसके लिए जिस स्थान पर होलिका जलने वाली हो, उस स्थान पर गड्ढा खोदकर अपने मध्यमा अंगुली के लिए बनने वाले छल्ले की मात्रा के अनुसार चांदी, पीतल व लोहा दबा दें। फिर मिट्टी से ढककर लाल गुलाल से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। जब आप होलिका पूजन को जाएं, तो पान के एक पत्ते पर कपूर, थोड़ी-सी हवन सामग्री, शुद्ध घी में डुबोया लौंग का जोड़ा तथा बताशे रखें।
एक दूसरे पान के पत्ते से उस पत्ते को ढक दें और सात बार परिक्रमा करते हुए 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जप करें। परिक्रमा समाप्त होने पर सारी सामग्री होलिका में अर्पित कर दें तथा पूजन के बाद प्रणाम करके घर वापस आ जाएं।
अगले दिन पान के पत्ते वाली सारी नई सामग्री ले जाकर पुनः यही क्रिया करें। जो धातुएं आपने दबाई हैं, उनको निकाल लाएं। फिर किसी सुनार से तीनों धातुओं को मिलाकर अपनी मध्यमा अंगुली के माप का छल्ला बनवा लें। 15 दिन बाद आने वाले शुक्ल पक्ष के गुरुवार को छल्ला धारण कर लें। जब तक आपके पास यह छल्ला रहेगा, तब तक आप कभी भी आर्थिक संकट में नहीं आएंगे !
Acharya Mukesh
Astro Nakshatra 27