पैसे कमाने के लिए हर कोई कड़ी मेहनत करता है कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी घर में पैसों की कमी बनी रहती है। इसका कारण घर का वास्तुदोष भी हो सकता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कई बार कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिसे हम अनदेखा कर देते हैं। ये चीजें ही वास्तु दोष का कारण बनती है।
1. घर में कबूतर का घोंसला होना शुभ नहीं माना जाता। कहा जाता है कि इससे घर में मुसीबत आती रहती है। इसलिए कहा जाता है कि घर में पक्षी का घोंसला नहीं बनने दें।
2. घर में कभी भी मधुमख्खी का छत्ता नहीं होना चाहिए। कहा जाता है कि ये अच्छा सूचक नहीं माना जाता, इससे घर में दुर्घटना होती रहती है।
3. मकड़ी का जाला घर में लगने से घर में उझलने आती रहती है। इससे घर के मुखिया को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
4. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कभी भी टूटा शीशा नहीं रखें । कहा जाता है कि इससे घर में घर में नकारात्मक उर्जा आती है। वहीं धन की कमी भी बनी रहती है।
5. घर में टपकता नल भयंकर आर्थिक तंगी लाता है, पैसा पानी की तरह बहता है ! इसे जल्द से जल्द ठीक करवाना जरुरी होता है यदि आप सुखी रहना चाहते हैं !
6. घर में कभी कभी घडी में बैटरी कम हो जाने या ख़राब होने पर बंद हो जाती है,ऐसा दिखते ही इसे ठीक करवाएं या घर से बाहर फेंक दें,अन्यथा बड़ी मुसीबत आ सकती है !
7. दरवाजे की चरमराने की आवाज से घर में कलह होते हैं तथा दीवारों में पड़ी दरार या सीलन घर में मुसीबत आने के संकेत हैं ! दिखते ही सही करवाएं अथवा कष्ट मिलना तये है !
8. घर में दीमक का आना बर्बादी लेकर आता है ! कहते हैं जिस घर में दीमक आ जाये उसका पतन निश्चित है, अतः दिखते ही इसका उपाए करवाएं और सुरक्षित रहें !
0 comments:
Post a Comment