नवरात्रि 2018 : मां दुर्गा नौका पर सवार होकर आएंगी
बुधवार को कलश स्थापना होने पर माता का वाहन “नौका”
१० अक्टूबर से १९ अक्टूबर २०१८ तक शारदीय नवरात्रि का व्रत त्यौहार इस बार अभीष्ट-फलदाई होगा क्योंकि आचार्य मुकेश के अनुसार इस वर्ष माता का आगमन बुधवार को नौका से हो रहा है तथा माता की हाथी सवार हो कैलाश विदाई लेंगी और दे जाएँगी साधक को अखंड सौभाग्य का वरदान ! अतः इस बार तन,मन और धन से देवी की आराधना करें, इतनी दूर से माता देने ही तो आती हैं, बस उन्हें तलाश है आपकी श्रद्धा की ! जय माता दी !
0 comments:
Post a Comment