Contact:9999782755/ 7678689062

PAY NOW

Sunday, 11 November 2018

आज का पंचांग ।12.11.2018। आचार्य मुकेश


🏵दिन~ सोमवार।
🏵विक्रम सम्वत्~2075(विरोधाकृत) 
🏵शकसम्वत्~1940 (विलंबी)
🏵द्रिक अयन~दक्षिणायण।
🏵द्रिक ऋतु~शरद।
🏵सूर्योदय~06:45.
🏵सूर्यास्त~17:25.
🏵चन्द्रोदय~ 10:40.     
🏵चन्द्रास्त~ 21:23.
🏵मास~कार्तिक।
🏵पक्ष~शुक्ल पक्ष ।
🏵तिथि ~ पंचमी 25:51+.
🏵चंद्रराशि~ धनु।
🏵चंद्र नक्षत्र ~   पूर्वाषाढ़ा 26:39+.
🏵योग ~धृति   15:00.
🏵सूर्य ~ तुला।
🏵सूर्य नक्षत्र~ विशाखा।
🏵मंगल ~ कुम्भ। 
🏵बुध ~ वृश्चिक।
🏵बृहस्पति(अस्त)~वृश्चिक।
🏵शुक्र (वक्री)~ तुला।
🏵शनि ~धनु।
🏵राहु ~ कर्क।
🏵केतु ~ मकर।
🏵करण~
     बव~12:44.
     बालव ~ 25:51.
🚫राहुकाल~08:05 - 09:25.
🏵अभिजीत मुहुर्त~
      11:44 - 12:26.
🏵गंडमूल ~ 
09-11-18 # 08:36 से ,   12-11-18 # 00:04 .


19-11-18 # 05:57 से, 21-11-18 # 06:33 .



28-11-18 # 08:11 से, 30-11-18 #  05:23 .

🏵पंचक ~ 
15-11-18 # 22:17 से 20-11-18 # 18:34 तक


13-12-18 # 06:11 से 18-12-18 # 04:17 तक

🏵होमहुति~ बुध।
🏵अग्निवास~ 
      पृथ्वी 25:51+.
🏵दिशा शूल ~ पूर्व।
🏵यात्रा ~
*सोमवार*
दुग्ध या उससे बने पदार्थ या खीर खाकर अथवा दर्पण में देखकर, मस्तक पर तिलक कर यात्रा करें। दोनों उपाय कर यात्रा करें तो शुभ संभावना में बहुत वृद्धि होती है। पान खाकर निकलें या फिर किसी पौधे में पानी डालकर निकलें तो यात्रा चार गुना अधिक शुभ होती है। 


*नवंबर माह के शुभ मुहूर्त* ~

🏵गुरु पुष्य योग : इस माह में नहीं है।

🏵रवि पुष्य योग : इस माह में नहीं है।

🏵अमृत सिद्धि योग:


20-11-18 (मंगलवार)~ 18:34 -  30:48.



24-11-18 (शनिवार) ~ 06:50:29 15:10:41


🏵सर्वार्थ सिद्धि योग: 


11-11-18 (रविवार) 06:40 -  24:02.



18-11-18 (रविवार)~ 16:31 -  30:46.



20-11-18 (मंगलवार) 18:34 -  30:48.



24-11-18 (शनिवार) 06:50 - 15:10.

♈♉♊♋♌♍♎♏♐♒♓⛎
मेष- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
घर पर काम करते समय ख़ास सावधानी बरतें। घरेलू चीज़ों को लापरवाही से इस्तेमाल करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।


वृष- ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। बच्चे और बुज़ुर्ग ख़ुद के लिए आपसे ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।


मिथुन- का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा

आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। कुछ घरेलू दिक़्क़तों का बुरा असर घर की शांति और परिवार की सेहत पर हो सकता है। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा।


कर्क- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा। कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। ज़िद्दी बर्ताव न करें- इसके चलते दूसरे आहत महसूस कर सकते हैं। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें।


सिंह- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।


कन्या- टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी। आज वह दिन है जब आप पूरी तरह से आराम करना चाहते हैं, लेकिन लगता है कि आपके परिजनों की कुछ और ही योजना है।


तुला- रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएँ। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से समर्थ मिलेगा।


वृश्चिक- तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। कामकाज में व्यस्तता के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ेगा। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। आपके वैवाहिक जीवन के लिए यह कठिन समय है। समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं।


धनु- ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे

रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा। परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है। ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है। आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा।


मकर- भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी

अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। मुमकिन है कि घर में आपको अपने बेपरवाह रवैये की वजह से आलोचना का सामना करना पड़े। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।


कुंभ- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।


मीन- दी, दू, थ,झ, दे, दो, चा, ची

आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। घर में वाद-विवाद परिवार के सदस्यों के साथ तल्ख़ी की ओर ले जाएगा। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है।
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵

0 comments:

Post a Comment