दिवाली पूजन स्थिर-लग्न यानि वृषभ लग्न में ही होनी चाहिए जो शाम प्रदोष काल में व्याप्त रहता है ताकि माता लक्ष्मी का वरदान स्थिर रहे। माता लक्ष्मी बहुत चंचल होती है अतः इस बात का ध्यान रखना काफी जरुरी होता है। ये है आपके घर माता लक्ष्मी के आह्वाहन और पूजा का समय :-
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त = शाम 6:30 से रात 8:30 तक
प्रदोष काल = शाम 5:58 से रात 8:32 तक
वृषभ काल = शाम 6:30 से रात 8:30 (स्थिर-लग्न)
अमावस्या तिथि प्रारम्भ = 6 November को रात 10:27 बजे तक
पूजन सामग्री :- (Worship Materials)
• लक्ष्मी एवं गणेश जी की मूर्ति - मिट्टी या धातु की
• रोली 10 ग्राम
• मौली 2 गोला
• लौंग 10 ग्राम
• इलायची 10 ग्राम
• साबुत सुपारी 11 पीस
• इत्र 1 शीशी
• देशी घी 250 ग्राम
• आम के पत्ते (एक पल्लो)
• खील 250 ग्राम
• बताशा 250 ग्राम
• सिंदूर 10 ग्राम (श्री हनुमान जी वाला )
• लाल सिंदूर की डिब्बी-1
• कपूर 10 ग्राम
• रुई की बत्ती
• माचिस
• कमल गट्टा 10 ग्राम
• साबुत धनिया
• तोरण
• साबुत चावल 1 किलो
• पंच पात्र या 1 गिलास
• आचमनी या एक चम्मच
• अर्धा या जलपात्र कलश ढ़क्कन सहित
• दीप पात्र
• धूप पात्र
• एक पानी वाला नारियल
• लाल कपड़ा 2.5 मीटर (चौकी पर बिछाने के लिये एवं नारियल पर लपेटने के लिये )
• केसर 2 ग्राम
• कुशासन या लाल कम्बल -आसन के लिये
• सफेद कपड़ा
• सफेद चंदन
• लाल चंदन
• मिट्टी के 5, 11, 21 या अधिक छोटे दीपक
• मिट्टी का एक बडा दीपक
• पान के 11 पत्ते डंडी सहित
• फल (ऋतु फल)
• पंचमेवा
• दूब या दुर्बा
• फूल
• फूल माला
• गणेश जी के लिये ळड्डू
• खुले पैसे
• मिठाई
• सरसो का तेल
• साबुत हल्दी 20 ग्राम
• कुमकुम या गुलाल 10 ग्राम
• कलम
• स्याही की दवात
• बही खाता
• तिज़ोरी या गुल्लक
• एक थाली आरती के लिये
• कटोरी दूध दही पंचामृत के लिये
• पंचामृत - दूध,दही, शहद,घी ,शक्कर (चीनी) मिलाकर बनाये
• धूप का एक पैकेट
• हल्दी
• कमल का फूल
• आभूषण, वस्त्र
• गंगाजल
• घंटी
• गुड़ 100 ग्राम
• चांदी का सिक्का
• 2 थाली या चौकी
दीपावली पर विशेष रूप से लक्ष्मी पूजन करने की परंपरा है। मां लक्ष्मी के साथ-साथ गणेश पूजन, कुबेर पूजन और बही-खाता पूजन भी किया जाता है। दिवाली पर उपासक को अपने सामर्थ्य के अनुसार व्रत करना चाहिए।
सर्वप्रथम स्नान आदि से निवृत हो पूजा की चौकी सजाएँ । ध्यान रहे आह्वाहन के पहले आपके घर का हर कोना साफ़ हो तथा दरवाजे पर रोशनी एवं साज- सज्जा , तोरण आदि पहले से ही कर ली गई हो ।
चौकी पर लाल कपडा बिछा कर मौली से बांध लें, इसके पश्चात मां लक्ष्मी और गणेशजी की प्रतिमाओं को चौकी पर रखें।
ध्यान रहें कि उनका मुख पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर रहें और लक्ष्मीजी की प्रतिमा गणेशजी के दाहिनी ओर रहें। चुकी वाम भाग पत्नी का होता है इसलिए गलती से भी माता की प्रतिमा गणेश जी के बायीं और न रखें । माता लक्ष्मी के साथ श्री हरि नारायण की प्रतिमा या ठाकुर जी को स्थापित कर लें ! ध्यान रहे ये महालक्ष्मी - पूजन है और बिना विष्णु के माता आशीर्वाद नहीं देती !
कलश को लक्ष्मीजी के पास चावलों पर रखें। नारियल को लाल वस्त्र में लपेट कर उसे कलश पर रखें(ध्यान रहे नारियल का सीधा भाग जातक की ओर हो ) । यह कलश वरुण का प्रतीक होता है। घी का दीपक गणेश जी और तेल का दीपक लक्ष्मी जी के सम्मुख रखें।
पूजा के दौरान दरवाजे पर चौमुखा दीपक जला कर रखें ।
पूजा प्रारम्भ करने के पहले मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ शुभ एवं लाभ लिखें के दोनों तरफ कम से कम 9 उंगली का स्वस्तिक बनायें, इसके पश्चात मुख्य द्वार से लेकर घर के सभी दरवाजे पर घी मिश्रित रोली एवं सिन्दूर "श्रीं " लिख लें । स्वास्तिक के नीचे ब्रह्मा, विष्णु एवं शिव के निमित्त तीन लम्बी ( खड़ी लकीर) लकीर ऊपर से नीचे की ओर खीचें (|||)।
माता की पोटली पहले से ही तैयार कर के रखें ।
लक्ष्मी-गणेश के प्रतिमाओं से सुसज्जित चौकी के समक्ष एक और चौकी रखकर उस पर लाल वस्त्र बिछाएं।
एक थाली में रोली से क्रमशः ॐ, स्वास्तिक (卐) एवं श्री: का मंगल चिह्न भी बनाएं । पूजा करने हेतु उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठे । इसके बाद केवल प्रदोष काल में ही माता लक्ष्मी की पूजा करें।
उस लाल वस्त्र पर चावल से चौकी के निचले भाग में- वायव्यकोण(उत्तर-पश्चिम) में नवग्रह- मण्डल हेतु चावलों के नौ पुंज या रोली से नौ बिंदु बनायें।
नैऋत्यकोण (दक्षिण-पश्चिम) के ऊपरी भाग में सप्तमातृका हेतु चावल से त्रिकोण में सात-सात पुंज या रोली से बिंदु बना लें।
निचले भाग में षोडशमातृका हेतु चावल अथवा रोली घोलकर सोलह बिंदु बनायें।
नवग्रह-मण्डल एवं षोडशमातृका के बीच सर्प की स्थापना करें।
पूजन थाली ऐसी दिखे :-
स्वास्तिक के ऊपर, दोने या एक छोटी कटोरी में, दो सुपारी को अलग-अलग लाल मौली लपेट कर रखें।
लक्ष्मी पूजन के समय लक्ष्मी मंत्र का उच्चारण करते रहें-
"ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:"
अब दीपक प्रज्जवलित कर पुष्प हाथ में लेकर दीपक का ध्यान करते हुए दीप पूजन मंत्र का उच्चारण करें तथा पुष्प दीपक के पास छोड़े ।
अर्घा/पात्र या दाएं हाथ में जल,पुष्प,अक्षत,गंध,द्रव्य(सिक्का/रूपया),पान का पत्ता,सुपारी लेकर दिये हुए मंत्र से संकल्प करें ।
ॐ विष्णवे नम:, ॐ विष्णवे नम:, ॐ विष्णवे नम:, ...... (अपने क्षेत्र/शहर/मुहल्ला/मकान संख्या उच्चारण करें) क्षेत्रे मसोत्तमे मासे कार्तिक मासे कृष्ण पक्षे शुभ तिथौ अमावस्यायां दीपावली पुण्य पर्वणि ( वार का नाम /जिस वार को दीपावली हो ) .... वासरे शुभ पुण्यतिथौ (अपने गोत्र का नाम ) .... गोत्र: (अपना नाम ) ..... नामेsहं( या फिर जिस कुल से हो जैसे- वर्मा- वर्मणोSहम्, गुप्त-गुप्तोSहम्,) मम सकुटुम्बस्य सपरिवारस्य दीर्घायु: आरोग्यै: ऐश्वर्य आदि वृद्धि अर्थ पुत्र-पौत्रादि सुख प्राप्ति अर्थ आदित्य आदि नवग्रह अनुकूलता सिद्धि अर्थ व्यापार अभिवृद्धि अर्थ, स्थिर लक्ष्मी-प्राप्ति श्रीमहालक्ष्मीप्रीत्यर्थ महालक्षमीपूजनं कुबेरादीनां च अर्थं सर्व अभीष्ट फलाप्राप्ति धर्मार्थकाममोक्ष चतुर्विध पुरुषार्थसिद्धि प्राप्ति अर्थं श्रीमहालक्ष्मी, तद् अंगत्वेन निर्विघ्न अर्थं गणपति आदि देवानां पूजनञ्च करिष्ये।
दूसरी चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर रखकर सामने वाली चौकी के दायीं ओर रखें( लक्ष्मी की मूर्ति सदैव गणेश जी के दाहिनें ओर स्थापित की जाती है)। चाँदी के सिक्के को स्थापित करने के लिये एक लाल चावल की ढेरी या अष्टदल (आठ दल / खाने) बनाकर रख सकते हैं।
सामने वाली चौकी के बायीं ओर अर्थात् ईशानकोण (उत्तर-पूर्व) में चावल से अष्टदल (आठ दल / खाने) बनाकर, जल से पूर्ण कलश रखें। कलश में दुर्बा, गंगाजल, सुपारी, हल्दीगांठ, द्र्व्य(सिक्का) डालें। उसमें आम का पल्लव(पत्ता) डालें। कलश में कलावा बांधे। पुन: उसके ऊपर चावल से भरा पात्र रखें। पात्र पर, लाल वस्त्र में लपेट कर या कलावा बांधकर नारियल रखें। कलश पर स्वास्तिक/सतिया बना दें। तस्वीर अथवा मूर्तियों के बाईं ओर (अर्थत् पूजक के दाईं ओर) तेल का दीपक, धूपबत्ती तथा दाईं ओर घी का दीपक रखें। प्रसाद, वस्त्र, फल, मिठाई, खील, बतासे, दीपक, भेंट सामग्री इत्यादी सामने की ओर रखें।
पवित्रीकरण करें:-
पंच-पात्र में से फूल अथवा चम्मच द्वारा थोड़ा जल अपने बाएं हाथ मे लेकर दाएं हाथ की चारों अंगुलियों से पूजा की सारी सामग्री व उपस्थित सभी व्यक्तियों पर जल छिड़कते हुए लिखे हुए मंत्र का उच्चारण कर,सभी सामग्री और उपस्थित जन-समूह के साथ अपने आप को पवित्र कर लें।
ॐ अपवित्रः पवित्रो वा सर्व अवस्थांगत: अपिवा।
यः स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स वाह्य अभ्यन्तर: शुचिः॥
ॐ पुण्डरीकाक्ष: पुनातु, ॐ पुण्डरीकाक्ष: पुनातु,
ॐ पुण्डरीकाक्ष: पुनातु।
आचमन विधि :-
पुष्प या चम्मच से दाएँ हाथ में जल लें।
अब “ॐ केशवाय नमः” मंत्र का उच्चारण करते हुए जल को पी लें।
फिर पुष्प या चम्मच से दाएँ हाथ में जल लें।
फिर पुष्प या चम्मच से दाएँ हाथ में जल लें।
अब “ॐ नारायणाय नमः” मंत्र का उच्चारण करते हुए जल को पी लें।
फिर पुष्प या चम्मच से दाएँ हाथ में जल लें।
फिर पुष्प या चम्मच से दाएँ हाथ में जल लें।
अब “ॐ वासुदेवाय नमः” मंत्र का उच्चारण करते हुए जल को पी लें।
फिर “ॐ हृषिकेशाय नमः” कहते हुए दाएँ हाथ के अंगूठे के मूल से होंठों को दो बार पोंछकर हाथों को धो लें।
ॐ पृथ्वी त्वया धृता लोका देवि त्वं विष्णुना धृता।
त्वं च धारय मां देवि पवित्रं कुरु च आसनम्॥
पृथ्वी पूजन:-
अपने दाएँ हाथ मे पुन: थोड़ा जल लेकर लिखे हुए मंत्र का उच्चारण करते हुए जल को पृथ्वी पर छिड़कें तथा पृथ्वी पर सफेद और लाल,चंदन,पुष्प व चावल छोड़ें ।ॐ पृथ्वी त्वया धृता लोका देवि त्वं विष्णुना धृता।
त्वं च धारय मां देवि पवित्रं कुरु च आसनम्॥
दीपक पूजन:-
अब दीपक प्रज्जवलित कर पुष्प हाथ में लेकर दीपक का ध्यान करते हुए दीप पूजन मंत्र का उच्चारण करें तथा पुष्प दीपक के पास छोड़े ।
भो दीप देवरूप: त्वं कर्मसाक्षी हि अविघ्नकृत्।
यावत् कर्म समाप्ति: स्यात् तावत् अत्र स्थिरोभव ॥
गुरु वंदना:-
गुरु का चित्र (गुरु न हो तो महालक्ष्मी को ही गुरु माने) चौकी पर दाएँ हाथ की ओर स्थापित करें।सर्वप्रथम गुरु के चित्र को गीले वस्त्र से पोंछे, उसके बाद रोली,धूप-दीप,चंदन,पुष्पादि चढ़ायें। फिर दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करें।
गुरु: ब्रह्मा गुरु: विष्णु: गुरु: देवो महेश्वर:।
गुरु: साक्षात्परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम:।।
अखण्ड मण्डलाकारं व्याप्तं येन चराचरम् ।
तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः ।।
ॐ गुरुवे नम:। ॐ परम गुरुवे नम:।
ॐ परातार गुरुवे नम:। ॐ परमेश्टी गुरुवे नम:।ॐ गुरु पंक्ते नम:।
मंगल-तिलक:-
आदित्या वसवो रुद्रा विश्वेदेवा मरुद्गणा:
तिलकं ते प्रयच्छन्तु सर्व कार्य अर्थ सिद्धये॥
इस मंत्र का उच्चारण करते हुए दाएं हाथ से तिलक लगाएं।इसके बाद मौली को पुरुष की दाई कलाई और स्त्री की बाई कलाई पर बाँधें। मौली बाँधते हुये रक्षा-सूत्र मंत्र का उच्चारण करें ।
रक्षा सूत्र मंत्र:-
येन बद्धो बलिःराजा दानवेन्द्रो महाबलः ।
तेन त्वामनुबध्नामि रक्षे मा चल मा चलः ॥
स्वस्तिवाचन :-
दाएँ हाथ में अक्षत-पुष्प एवं ताम्बूल लेकर स्वस्तिवाचन करें:-
स्वस्तिन: इन्द्रो वृद्ध श्रवाः ।
स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः ।
स्वस्तिन: स्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः ।
स्वस्ति नो वृहस्पति: दधातु ॥
पय: पृथिव्यां पय: ओषधीषु
पयो दिव्यंतरिक्षे पयोधा:।
पयस्वती: प्रदिश: सन्तु मह्यम्।
विष्णो रराटमसि विष्णो: श्नप्त्रेस्थो विष्णो:
स्यू:असि विष्णो: ध्रुवो असि।वैष्णवमसि विष्णवेत्त्वा
ॐ द्यौः शान्ति: अन्तरिक्षग्वं शान्तिः
पृथिवी शान्ति: आपः शान्ति: औषधयः शान्तिः ।
वनस्पतयः शान्ति: विश्वेदेवाः शान्ति: ब्रह्म शान्तिः
सर्वग्वं शान्तिः शान्ति: एव शान्तिः सा मा शान्तिरेधि ॥
ॐ गणानां त्वा गणपति ग्वं हवामहे प्रियाणां त्वा
प्रियपति ग्वं हवामहे निधीनां त्वा निधिपति ग्वं हवामहे
व्वसो मम।आहमजानि गर्ब्भधम् आत्त्वमजासि गर्ब्भधम्।
ॐ अम्बे अम्बिके अम्बालिके न मा नयति कश्चन।
ससस्त्य श्वक: सुभद्रिकां काम्पील वासिनीम्॥
पुष्प,अक्षत एवं ताम्बूल गणेश जी के पास छोड़ दें।
गौरी-ग़णेश स्मरण: -
दाएँ हाथ में अक्षत-पुष्प लेकर लिखे हुए मंत्र पढें और माता गौरी और गणेश जी का ध्यान करें:-
गजाननं भूतगणादि सेवितं कपित्थजम्बूफलचारुभक्षणम्।
उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपंकजम् ॥
शुक्लाम्बर धरं विष्णुं शशिवर्णं चतुर्भुजम् ।
प्रसन्नवदनं ध्यायेत् सर्व विघ्न उपशान्तये ॥
अभीप्सित अर्थ सिध्यर्थं पूजितो य: सुरासुरै:।
सर्वविघ्नहर:तस्मै गणाधिपतये नम:॥
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते ॥
अक्षत एवं पुष्प गणेशम्बिका पर समर्पित करें।
सभी देवताओं- गौरी,गणेश,विष्णु इत्यादि को नमस्कार :-
हाथ मे अक्षत लेकर नाम के साथ थोड़-थोड़ा अक्षत छोड़ें ।
ॐ सर्वेभ्योदेवेभ्यो नम: (अक्षत छोड़ें)
ॐ सर्वेभ्यो ब्राह्मणेभ्यो नम: (अक्षत छोड़ें)
ॐ मातृ-पितृ चरणकमलेभ्यो नम: (अक्षत छोड़ें)
ॐ एतत् कर्मप्रधानदेवता महालक्ष्म्यै नम: (अक्षत छोड़ें)
॥ इति नमस्कृत्य ॥
संकल्प :-
अर्घा/पात्र या दाएं हाथ में जल,पुष्प,अक्षत,गंध,द्रव्य(सिक्का/रूपया),पान का पत्ता,सुपारी लेकर दिये हुए मंत्र से संकल्प करें ।
ॐ विष्णवे नम:, ॐ विष्णवे नम:, ॐ विष्णवे नम:, ...... (अपने क्षेत्र/शहर/मुहल्ला/मकान संख्या उच्चारण करें) क्षेत्रे मसोत्तमे मासे कार्तिक मासे कृष्ण पक्षे शुभ तिथौ अमावस्यायां दीपावली पुण्य पर्वणि ( वार का नाम /जिस वार को दीपावली हो ) .... वासरे शुभ पुण्यतिथौ (अपने गोत्र का नाम ) .... गोत्र: (अपना नाम ) ..... नामेsहं( या फिर जिस कुल से हो जैसे- वर्मा- वर्मणोSहम्, गुप्त-गुप्तोSहम्,) मम सकुटुम्बस्य सपरिवारस्य दीर्घायु: आरोग्यै: ऐश्वर्य आदि वृद्धि अर्थ पुत्र-पौत्रादि सुख प्राप्ति अर्थ आदित्य आदि नवग्रह अनुकूलता सिद्धि अर्थ व्यापार अभिवृद्धि अर्थ, स्थिर लक्ष्मी-प्राप्ति श्रीमहालक्ष्मीप्रीत्यर्थ महालक्षमीपूजनं कुबेरादीनां च अर्थं सर्व अभीष्ट फलाप्राप्ति धर्मार्थकाममोक्ष चतुर्विध पुरुषार्थसिद्धि प्राप्ति अर्थं श्रीमहालक्ष्मी, तद् अंगत्वेन निर्विघ्न अर्थं गणपति आदि देवानां पूजनञ्च करिष्ये।
श्री गणेशाम्बिका पूजन
हाथ में पुष्प लेकर गणेशम्बिका का ध्यान करें:-
एकदन्तं शूर्पकर्णं गज्वक्त्रं चतुर्भुजम्।
पाशाङ्कुशधरं देवं ध्यायेत् सिद्धिं विनायकम्।
हेमाद्रि तनयां देवीं वरदां शंकरप्रियाम्।
लम्बोदरस्य जननीं गौरीम् आवाहयामि अहम्।
गणेशाम्बिकाभ्यां नम:
गणेश अम्बिका पर पुष्प एवं ताम्बूल अर्पित करें
॥ इति श्री गणेशाम्बिका पूजनम्॥
अथ कलश पूजनं
हाथ में पुष्प तथा ताम्बूल लेकर कलश का ध्यान करते हुये निम्न मंत्र का उच्चारण करें :-
नमो नमस्ते स्फटिक प्रभाय
सुश्वेत हाराय सुमंगलाय ।
सुपाश हस्ताया झषासनाय
जलाधिनाथाय नमो नमस्ते ॥
“ॐ अपां पतये वरुणाय नम: ।“
कलश पर पुष्प एवं ताम्बूल छोड़ें ।
॥इति कलश पूजनं॥
अथ ओंकारादि पूजनं
ध्यान-हाथ में पुष्प लेकर नमस्कार करें :-
ओंकारं बिन्दुसंयुक्तं नित्यं ध्यायन्ति योगिन: ।
कामदं मोक्षदं चैव ओंकाराय नमो नम: ॥
पुष्प एवं ताम्बूल ॐ के ऊपर छोड़ दें।
पुष्प हाथ में लेकर श्री का ध्यान करें ।
ॐ श्रीश्च ते लक्ष्मी:च पत्न्या वहोरात्रे
पार्श्वे नक्षत्राणि रूपम अश्विनौ व्यात्तम्।
इष्णन्निषाणामुंम इषाण
सर्वलोकं म इषाण॥
पुष्प श्री के ऊपर छोड़ दें ।
हाथ में पुष्प लेकर अलग अलग ब्रह्मा,विष्णु एवं शिवजी का ध्यान करें :-
पद्योनिं चतूर्मुर्तिं वेद्गर्भं पितामहम्।
आवाहयामि ब्रह्माणं यज्ञसंसिद्धि हेतवे॥
ओम् भूर्भूव: स्व: ब्रह्मणे नम:।
पुष्प ब्रह्मा जी को समर्पित करें ।
शंखचक्र गदा पद्म हस्तं गरुड़ वाहनम्।
किरीट कुण्डलधरं विष्णुं आवाहयामि अहं॥
ओम् भूर्भूव: स्व: विष्णवे नम:।
पुष्प विष्णु जी को समर्पित करें ।
त्रिनेत्राय नम: तुभ्यं उमादेहार्ध धारिणे।
त्रिशूल धारिणे तुभ्यं भूतानां पतये नम:॥
ओम् भूर्भूव: स्व: रुद्राय नम:।
पुष्प शिव जी को समर्पित करें ।
हाथ में पुष्प लेकर सर्प देवता का ध्यान करें :-
नमोऽस्तु सर्पेब्भ्यो ये के च पृथ्वीमनु।
येअन्तरिक्षे ये दिवितेभ्य: सर्पेभ्यो नम:॥
पुष्प सर्प देवता को समर्पित करें ।
॥ इति पंचोंपचार पूजनम्॥
अथ षोडशमातृका पूजनं
हाथ में पुष्प लेकर षोडशमातृका का ध्यान करें:-
गौरी पद्मा शची मेघा सावित्री विजया जया।
देवसेना स्वधा स्वाहा मातरो लोक मातर:॥
धृति: पुष्टि: तथा तुष्टि: आत्मन: कुलदेवता:।
गणेशेन अधिके हि एता वृद्धौ पूज्या:तु षोडश॥
हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए षोडशमातृका पर पुष्प एवं ताम्बूल समर्पित करें ।
॥ इति षोडशमातृका पूजनं ॥
अथ सप्तघृतमातृका पूजनं
हाथ जोड़कर दिये हुए मंत्र को उच्चरित करते हुए सप्तघृतमातृका पर पुष्प एवं ताम्बूल अर्पित करें ।
श्री लक्ष्मी: धृति: मेघा स्वाहा प्रज्ञा सरस्वती॥
माङ्गल्येषु प्रपूज्यन्ते सप्तैता घृतमामर: ॥
अथ नवग्रह पूजनं
हाथ मे पुष्प लेकर दिये हुए मंत्र को उच्चरित करते हुए नवग्रह पर पुष्प एवं ताम्बूल अर्पित करें ।
ब्रह्मामुरारि: त्रिपुरान्त कारी भानु: शशी भूमिसूतो बुधश्च।
गुरू:च शुक्र: शनिराहुकेतव: सवें ग्रहा: शान्तिकरा भवन्तु॥
श्री महालक्ष्मी पूजनं
ध्यानं – हाथ में पुष्प लेकर माँ लक्ष्मी का ध्यान करते हुये निम्न मंत्र का उच्चारण करें:-
या सा पद्म आसन स्था विपुलकटितटी पद्मपत्रायताक्षी।
गम्भीर आवर्त्तनाभि:स्तन भरनमिता शुभ्रवस्त्र उत्तरीया॥
या लक्ष्मी: दिव्य रूपै: मणिगणखचितै: स्नापिता हेमकुम्भै:।
सा नित्यं पद्महस्ता मम वस्तु गृहे सर्वमांगल्ययुक्ता ।।
श्री महालक्ष्म्यै नम:। ध्यानम् समर्पयामि॥
पुष्प माँ लक्ष्मी के चरणों में छोड़ दें ।
आवाहनं-
हाथ में अक्षत लेकर दिये गये मंत्र को पढ़ते हुए माँ लक्ष्मी का आवाहन करें और अक्षत को माँ के चरणों में छोड़ दें ।
ॐ सर्वलोकस्य जननीं सर्वसौख्य प्रदायिनीम्।
सर्व देवमयी ईशां देवीम् अवाहयामि अहम्॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। आवाहयामि॥ स्थापयामि॥
आसनं-
दाएँ हाथ मे पुष्प लेकर दिये गये मंत्र का उच्चारण करें :-
ॐ तप्त कांचन वर्णाभं मुक्तामणि विराजितम्।
अमलं कमलं दिव्यम् आसनं प्रतिगृहृताम्।
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। आसनं समर्पयामि ॥
आसन के रूप में पुष्प महालक्ष्मी के पास छोड़ दें ।
पाद्यं-
पंचपात्र में से एक चम्मच जल लेकर मंत्र का उच्चारण करें -
ॐ गंगादितीर्थं संभूतं गंधपुष्पादिभि:युतम्।
पाद्यं ददामिअहं देवि गृहाण आशु नमोऽस्तुते॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। पादयोर्पाद्यम् समर्पयामि ॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। पाद्यम् समर्पयामि ॥
और यह जल मूर्ति के आगे या माँ लक्ष्मी के चित्र को दिखा कर चांदी के सिक्के पर (चरण धोने के लिए) समर्पित करें ।
अर्घ्यं-
एक अर्घा में गंध,अक्षत,पुष्प लेकर दिये हुए मंत्र का उच्चारण करें -
ॐ अष्ट्गंध समायुक्तं स्वर्ण पात्र प्रपूरितम्।
अर्घ्यं गृहाण मत्द तं महालक्ष्म्यै नमोऽस्तुते ॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। हस्तयो: अर्घ्यम् समर्पयामि ॥
अर्घ्य मूर्ति के आगे अथवा माँ के चित्र को दिखा कर चांदी के सिक्के पर समर्पित करें ।
आचमनं-
चम्मच में थोड़ा जल लेकर दिये हुए मंत्र को बोलते हुए -
ॐ सर्वलोकस्य या शक्ति: ब्रह्म
विष्णु: आदिभि: स्तुता।ददामि आचमनं तस्यै
महालक्ष्म्यै मनोहरम्।
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। आचमनीयं जलं समर्पयामि ॥
यह जल माँ के चरणों मे छोड़ दें ।
स्नानं-
लक्ष्मी की मूर्ति को या चित्र को अथवा चांदी के सिक्के को गंगाजल से स्नान करवाएं। एक पात्र में जल लेकर दिये हुए मंत्र को बोलते हुए -
ॐ मन्दाकिन्या: समानीतै: हेम अम्भोरूह वासितै:
स्नानं कुरुष्व देवेशि सलिलै:च सुगंधिभि:॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। स्नानं समर्पयामि ॥ जलं समर्पयामि॥
स्नान के लिये महालक्ष्मी को जल समर्पित करें।
फिर आचमन के लिये पुन: आचमन मंत्र के साथ जल समर्पित करें ।
आचमनीयं जलं समर्पयामि ॥
पंचामृत स्नानं-
एक पात्र में दूध,दही,घी,शहद,शर्करा(शक्कर) मिलाकर पंचामृत बनायें। अब इस पंचामृत को चम्मच में लेकर माँ लक्ष्मी को स्नान करायें और साथ मे मंत्र का उच्चारण करें ।
पयो दधि घृतं चैव मधुशर्करा अन्वितम्।
पंचामृतं मयानीतं स्नानार्थं प्रतिगृहृताम ।
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। पंचामृत स्नानं समर्पयामि ॥
शुद्धोदक-स्नान –
अब शुद्ध जल लेकर दिये हुए मंत्र को बोलते हुए -
ॐ तोयं तव महादेवि। कर्पूर अगरूवासितम्।
तीर्थेभ्य: सुसमानीतं स्नानार्थं भक्तवत्सले॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। शुद्धौदक स्नानं समर्पयामि ॥
शुद्ध जल से स्नान करायें ।
वस्त्रं-
वस्त्र (वस्त्र ना हो तो मौली तोड़कर) हाथ में ले तथा मंत्र पढ़ते हुए -
ॐ दिव्याम्बरं नूतनं हि क्षौमं तु अति मनोहरम्।
दीयमानं मया देवि गृहाण जगदम्बिके॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। वस्त्रं समर्पयामि ॥
वस्त्र समर्पित करें ।
आचमन के लिये आचमन मंत्र के साथ जल समर्पित करें ।
आचमनीयं जलं समर्पयामि ॥
उपवस्त्रं-
मौली तोड़कर हाथ में ले तथा मंत्र बोलते हुए माँ को उपवस्त्र समर्पित करें ।
कंचुकीउपवस्त्रं चा नानारत्नै: समन्वितम्।
गृहाण त्वं मया दत्तं मंगले जगत् ईश्वरि॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। उपवस्त्रं समर्पयामि ॥
आचमन के लिये आचमन मंत्र के साथ जल समर्पित करें ।
आचमनीयं जलं समर्पयामि ॥
गंधं-
एक पात्र में केसर वाला चंदन लें ।
श्रीखण्डागुरु कर्पूर मृगनाभि समन्वितम्।
विलेपनं गृहाण आशु नमोऽस्तु भक्त वत्सले ॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। गंधं समर्पयामि ॥
अनामिका अंगुली (दाएं हाथ की छोटी अंगुली के साथ वाली अंगुली ) से केसर वाला चंदन अर्पित करें ।
सिंदूरं-
हाथ मे सिंदूर की डिब्बी लें ।
ॐ सिंदूरं रक्तवर्णं च सिंदूर तिलकप्रिये ।
भक्त्यार दत्तं मया देवि सिंदूरं प्रतिगृहृताम्।
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। सिंदूरं समर्पयामि ॥
सिंदूर समर्पित करें ।
कुंकुमं-
एक पात्र में कुंकुम (गुलाल) लें ।
ॐ कुंकुमं कामदं दिव्यं कुंकुमं कामरूपिणम्॥
अखण्डकाम सौभाग्यं कुंकुमं प्रतिगृहृताम
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। कुंकुमं समर्पयामि ॥
महालक्ष्मी को कुंकुम समर्पित करें ।
अक्षतं-
हाथ में साबुत चावल लें,थोड़ा चंदन मिलाएं।
ॐ अक्षतान् निर्मलान् शुभ्रान् मुक्तामणि समन्वितान् ।
गृहाण इमांमहादेवि ! देहि मे निर्मलां धियम्।
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। अक्षतान् समर्पयामि ॥
अक्षत समर्पित करें ।
पुष्पं-
पुष्प हाथ में लें ।
ॐ मन्दार पारिजाता द्या: पाटली केतकी तथा।
मरूवा मोगरं चैव गृहाण आशु नमो नम:॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। पुष्पं समर्पयामि ॥
पुष्प खड़े होकर समर्पित करना चाहिये । सम्भव हो तो लाल कमल का पुष्प समर्पित करें।लाल कमल माँ लक्ष्मी को अधिक प्रिय है।
पुष्पमाला –
दोनों हाथं में पुष्पमाला लें ।
ॐ पद्म शंख जवापुष्पै: शतपत्रै:विचित्रिताम्।
पुष्पमालां प्रयच्छामि गृहाण त्वं सुरेश्वरि
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। पुष्पमालां समर्पयामि ॥
सम्भव हो तो देवी को लाल कमल से बनी हुई पुष्पमाला समर्पित करें।
दूर्वादलं (दूब की गुच्छी)-
ॐ विष्णु आदि सर्वदेवानां प्रियां सर्वसुशोभनाम्।
क्षीरसागर सम्भूते दूर्वा स्वीकुरू सर्वदा॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। दूर्वाङ्कुंरान् समर्पयामि ॥
महालक्ष्मी को दूब समर्पित करें।
इत्र-
इत्र की शीशी लें ।
ॐ स्नेहं गृहाण स्नेहेन लोकेश्वरि ! दयानिधे! ।
सर्वलोकस्य जननि ! ददामि स्नेहम् उत्तमम्।
ॐ महालक्ष्म्यै नम:। सुगंधिद्रव्यम् समर्पयामि ॥
अब माँ को इत्र समर्पित करें।
अंगपूजनं
हाथ में रोली,कुंकुम,अक्षत( सफेद चावल) एवं पुष्प लेकर, दिये हुए मंत्र को पढ़ते हुए ,अंग पूजा करें ।
ॐ चपलायै नम:,पादौ पूजयामि ।
( हाथ के रोली,पुष्प आदि समर्पित करें )
ॐ चंचलायै नम:,जानुनी पूजयामि ।
( हाथ के रोली,पुष्प आदि समर्पित करें )
ॐ कमलायै नम:,कटिं पूजयामि ।
( हाथ के रोली,पुष्प आदि समर्पित करें )
ॐ कात्यायन्यै नम:,नाभिं पूजयामि ।
( हाथ के रोली,पुष्प आदि समर्पित करें )
ॐ जगत्मायत्रे नम:,जठरं पूजयामि ।
( हाथ के रोली,पुष्प आदि समर्पित करें )
ॐ विश्ववल्लभायै नम:,वक्ष: स्थलं पूजयामि ।
( हाथ के रोली,पुष्प आदि समर्पित करें )
ॐ कमलवासिन्यै नम:,हस्तौ पूजयामि ।
( हाथ के रोली,पुष्प आदि समर्पित करें )
ॐ पद्माननाये नम:,मुखं पूजयामि ।
( हाथ के रोली,पुष्प आदि समर्पित करें )
ॐ कमलपत्राक्ष्यै नम:,नेत्रत्रयं पूजयामि ।
( हाथ के रोली,पुष्प आदि समर्पित करें )
ॐ श्रियै नम:,शिर: पूजयामि ।
( हाथ के रोली,पुष्प आदि समर्पित करें )
ॐ महालक्ष्म्यै नम:,सर्वांगं पूजयामि ।
( हाथ के रोली,पुष्प आदि समर्पित करें )
॥ इति अंग पूजा ॥
अष्ट सिद्धि पूजनं
अष्ट्सिद्धि पूजा के समय ध्यान रखें कि आप पूजन का चढ़ावा ( अक्षत - सफेद चावल) से, दिये हुए मंत्र को पढ़ते हुए )पूर्वादिक्रमेण से (पूर्व से दाईं ओर ) आरम्भ करें । अर्थात् पूर्व कोना,दाएं कोना,दक्षिण कोना,उत्तर कोना।
ॐ अणिम्ने नम: पूर्व कोना
ॐ महिम्ने नम: पूर्व-दक्षिण कोना
ॐ गरिम्णे नम: दक्षिण कोना
ॐ लघिम्ने नम: दक्षिण-पश्चिम कोना
ॐ प्राप्त्यै नम: पश्चिम कोना
ॐ प्राकाम्यै नम: ऊपर की ओर
ॐ ईशितायै नम: उत्तर कोना
ॐ वशितायै नम: चक्राकार
॥ इति अष्ट्सिद्धि पूजनम् ॥
अष्ट महालक्ष्मी पूजनं
(पूर्वादि क्रम से से) कुमकुम,चावल और पुष्प एक-एक नाम मंत्र पढ़ते हुए आठों लक्ष्मियों का पूजन करें ।
ॐ आद्यलक्ष्म्यै नम: कुमकुम,चावल और पुष्प चढाएँ
ॐ विद्यालक्ष्म्यै नम: कुमकुम,चावल और पुष्प चढाएँ
ॐ सौभाग्यलक्ष्म्यै नम: कुमकुम,चावल और पुष्प चढाएँ
ॐ अमृतलक्ष्म्यै नम: कुमकुम,चावल और पुष्प चढाएँ
ॐ कामलक्ष्म्यै नम: कुमकुम,चावल और पुष्प चढाएँ
ॐ सत्यलक्ष्म्यै नम: कुमकुम,चावल और पुष्प चढाएँ
ॐ भोगलक्ष्म्यै नम: कुमकुम,चावल और पुष्प चढाएँ
ॐ योगलक्ष्म्यै नम: कुमकुम,चावल और पुष्प चढाएँ
॥ इति अष्ट्लक्ष्मी पूजनम् ॥
धूपं- धूप जला कर धूप तैयार करें ।
ॐ वनस्पति रस:उत्पन्नो गंधाढ्य: सुमनोहर:।
आघ्रेय: सर्व देवानां धूप: अयं प्रतिगृहृताम् ॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम: धूपं आघ्रापयामि।
महालक्ष्मी को धूप समर्पित करें ।
दीपं--देशी घी तथा रूई की बत्ती से दीपक प्रज्वलित करें।
ॐ कार्पासवर्त्ति संयुक्तं घृतयुक्तं मनोहरम्।
तमोनाशकरं दीपं गृहाण परमेश्वरि॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम: दीपं दर्शयामि।
महालक्ष्मी को दीपक मंगल कामना के साथ समर्पित करें ।
अब आप शुद्ध जल से हाथ धो लें ।
नैवैद्यम्-
देवी की संतृप्ति के लिये मिठाई,गुड़,साबुत धनिया,एवं भोग एक पात्र में लें। गणेश जी के भोग के लिये लड्डु रखें ।
मंत्र उच्चारण के साथ गणेश जी को लड्डु समर्पित करें।उसके बाद हाथ और मुख धोने के लिये जल समर्पित करें ।
ॐ श्री गणेशाय नम: नैवेद्यम् समर्पयामि।
मध्ये पानीयम् उत्तरपोशनार्थ,हस्तप्रक्षालनार्थं
मुख प्रक्षालनार्थं च जलं समर्पयामि।
मंत्र उच्चारण के साथ लक्ष्मी जी को भोग समर्पित करें।उसके बाद हाथ और मुख धोने के लिये जल समर्पित करें ।
नैवेद्यं गृहृताम् देवि भक्ष्यभोज्य समन्वितम्।।
षडरसै: अन्वितम् दिव्यं लक्ष्मि देवि नम: स्तुते ॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम: नैवेद्यम् समर्पयामि।
मध्ये पानीयम् उत्तरपोशनार्थ,हस्तप्रक्षालनार्थं
मुख प्रक्षालनार्थं च जलं समर्पयामि।
भोग अर्पित करने के बाद एक-एक चम्मच जल पाँच बार अलग-अलग श्री गणेश और लक्ष्मी जी को समर्पित करते हुए मंत्र बोलें
1. ॐ प्राणाय स्वाहा
2. ॐ अपानाय स्वाहा
3. ॐ व्यानाय स्वाहा
4. ॐ उदानाय स्वाहा
5. ॐ समानाय स्वाहा
करोद्धर्तनं-
केशर युक्त चंदन एक पात्र में लें ।
“ॐ महालक्ष्म्यै नम:” यह कह कर करोद्धर्तन के लिये श्री महालक्ष्मी के दोनों हाथों में चंदन उपलेपित करें (लगाएँ)।
अब भगवती को आचमन करायें ।
आचमनं-
चम्मच में जल लें ।
ॐ शीतलं निर्मलं तोयं कर्पूरेण सुवासितम्।
आचम्यतां इदं देवि । प्रसीद त्वं परमेश्वरी ।
ॐ महालक्ष्म्यै नम: । आचमनीयम् जलं समर्पयामि।
मुख शुद्धि के लिये जल समर्पित करें ।
ऋतुफलं –
अब माँ को ऋतुफल चढ़ायें ।
ॐ फलेन फलितं सर्व त्रैलोक्यं सचराचरम्।
तस्मात् फलप्रदानेन पूर्णा: संतु मनोरथा: ॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम: । ऋतुफलम् समर्पयामि।
ऋतुफल अर्पित करें तथा आचमन के लिये जल समर्पित करें।
आचमनीयं जलं समर्पयामि।
अखंड ऋतुफलं-
अब माँ को पंचमेवा समर्पित करें ।
इदं फलंमयानीतं सारसं च निवेदितम्।
गृहाण परमेशानि प्रसीद प्रणम्यामि अहम्।
ॐ महालक्ष्म्यै नम: । अखण्डऋतुफलम् समर्पयामि।
अखण्ड ऋतुफल अर्पित करें तथा आचमन के लिये जल समर्पित करें।
आचमनीयं जलं समर्पयामि।
ताम्बूलं(पूंगीफल)-
ताम्बूल (पान के पत्ते) को उल्टा करके उस पर लौंग,इलायची,सुपारी एवं कुछ मीठा रखें।
ॐ एलालवंग कर्पूर नागपत्रादिभि: युतम्।
पूगीफलेन संयुक्तं ताम्बूलं प्रतिगृहृताम् ॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम: । मुखावासार्थे ताम्बूलं समर्पयामि।
महालक्ष्मी को मुख शुद्धि के लिये ताम्बूल अर्पित करें ।
द्र्व्यदक्षिणां-
श्रद्धानुसार पैसा- रूपया हाथ में लें ।
ॐ हिरण्यगर्भगर्भस्थं हेमबीजं विभावसो:।
अनन्तपुण्य फलदमत: शान्तिं प्रयच्छ मे ॥
य: शुचि:प्रयतो भूत्वा जुहुयात् आज्य मन्वहम्।
सुक्तं पञ्ज्दशर्च च श्रीकाम: सततं जपेत्।
ॐ महालक्ष्म्यै नम: । द्रव्यदक्षिणां समर्पयामि।
दक्षिणा समर्पित करें ।
पूजनोपचार में त्रुटि,अनन्त पुण्य प्राप्ति तथा शान्ति के लिये महालक्ष्मी को यथाशक्ति दक्षिणा समर्पित करें।
प्रार्थनां:-
दोनों हाथ जोड़ कर प्रार्थना करें :-
सुरासुरेन्द्र आदि किरीट मौक्तिकै:
युक्तं सदा यत् तव पादपङ्कजम्।
परावरं पातु वरं सुमंगलं
नमामि भक्त्या अखिल कामसिद्धये॥
भवानि त्वं महालक्ष्मी: सर्वकाम प्रदायिनी।
सुपूजिता प्रसन्ना स्यात् महालक्ष्मि नम: स्तुते॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम:
प्रार्थनापूर्वकं नमस्कारान् समर्पयामि ॥
प्रार्थना करते हुए नमस्कार करें ।
व्यापारी वर्ग के लिए
अथ श्री महाकाली (दवात) पूजनम्
श्री हनुमान जी के सिंदूर मे देशी घी मिलाकर घोल बनाएं। स्याही से भरी दवात को माँ महालक्ष्मी के सामने पुष्प तथा अक्षत पुंज पर रखकर, घोल से दवात पर स्वास्तिक 卐 बनाएं और मौली बाँध दें ।
ध्यान – पुष्प हाथ में ले कर ध्यान करें -
कालिके! त्वं जगन्मात:मषिरूपेण वर्तसे।
उत्पन्ना त्वं च लोकानां व्यवहारप्रसिद्धये ॥
पुष्प दवात पर छोड़ दें ।
॥ इति श्री महाकाली पूजनम्॥
अथ लेखनी पूजनम्
कलम (पैन) पर मौली बाँध कर सामने रख लें,फिर दिये हुए मंत्र से ध्यान करें ।
ध्यान –
शुक्लां ब्रह्मविचारसार परमाम् आद्यां जगद्व्यापिनीं।
वीणा पुस्तक धारिणीम्अभयदां जाड्यान्धकारापहाम्।
हस्ते स्फाटिकमालिकां विदधतीं पद्म आसने संस्थितां।
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥
“ ॐ लेखन्यै देव्यै नम:” इस मंत्र को उच्चारण करते हुए गंध,पुष्प,अक्षत आदि से कलम की पूजा करें ,फिर (दाएं) हाथ में चावल व पुष्प लेकर प्रार्थना करें व चावल को लेखनी पर समर्पित करें ।
॥ इति लेखनी पूजनम्॥
अथ सरस्वती (पञिजक- बही खाता) पूजनम्
प्रार्थना- हाथ में पुष्प लें। सरस्वत्यै नम: कहकर और दिये हुए मंत्र को बोलते हुए ,पुष्प बही-खाते पर छोड़ दें।
ॐ शारदा शारदाम्भोजवदना वदनाम्बुजे।
सर्वदा सर्वदाअस्माकं सन्निधिं सन्निधिं क्रियात्।
वीणापुस्तकधारिण्यै श्रीसरस्वत्यै नम:।
॥ इति पञ्जिका पूजनम्।।
अथ कुबेर पूजनम्
माँ लक्ष्मी के आगे एक लाल वस्त्र बिछायें; उस पर हल्दी,धनिया,कमलगट्टा,द्रव्य,दूर्वा रखें । अब धूप, दीप,अक्षत,रोली एवं चंदन से पूजा करें ।बाँध कर थैली बना लें ।
प्रार्थना- हाथ में चावल और फूल लेकर प्रार्थना करें और चावल तथा पुष्प तिजोरी में छोड़ें ।
धनदाय नमस्तुभ्यं निधिपद्म अधिपाय च ।
भगवन् त्वत् प्रसादेन धनधान्य आदिसम्पद:॥
प्रार्थना कर पूर्वपूजित हल्दी,धनिया,कमलगट्टा,द्रव्य,दूर्वादि से युक्त थैली तिजोरी में रखें
॥ इति कुबेर पूजनम्॥
तुला तथा मानपूजनम्
सिंदूर से तराजू आदि पर स्वास्तिक बना लें।गंध,अक्षत ,पुष्प लेकर ध्यान करें-
नमस्ते सर्व देवानां शक्तित्वे सत्य माश्रिता।
साक्षीभूता जगद्धात्री निर्मिता विश्व योनिना॥
ओम् तुला अधिष्ठातृ देवतायै नम:
कहकर पुष्पादि तराजू आदि पर छोड़ दें।
॥ इति तुला तथा मानपूजनम्||
अथ दीपमालिका (दीपक) पूजनम्:-
किसी थाली या परात में 11,21,31,51 या इससे अधिक दीपकों को प्रज्वलित कर महालक्ष्मी के पास रखें तथा “ॐ दीपावल्यै नम:” इस नाम-मंत्र से गंधादि(गंध,चावल,पुष्प) द्वारा दीप ज्योति का पूजन कर प्रार्थना करें ।
प्रार्थना-
भो दीप त्वं ब्रहरूप हि अन्धकार निवारक ।
इमां मया कृतां गृहण् तेज: प्रवर्धय ॥
अपने कुलाचार (कुल-परम्परा) के अनुसार रंगोली बनाएं,धान का लावा(खील) ,फल,ईख,पानीफल इत्यादि पदार्थ दीपज्योति,गणेश,महालक्ष्मी तथा आवाहित सभी देवी-देवताओं को समर्पित करें। अंत में सभी प्रज्वलित दीपकों को सम्पूर्ण गृह में रखें।दीपक इस प्रकार रखें की घर का प्रत्येक कोना रोशन हो ।
॥इति दीपमालिका पूजनम्॥
गणेश आरती:- एक थाली में स्वास्तिक चिन्ह बनाकर अक्षत तथा पुष्प बिछा कर विषम संख्या में बत्ती तथा किसी पात्र में कपूर प्रज्वलित कर आसन पर खड़े होकर सपरिवार, घण्ट-नाद (बजाते) करते हुए सर्वप्रथम गणेश जी की आरती करें :-
श्री गणेश जी की आरती
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
एक दंत दयावंत, चार भुजाधारी ।
माथे पर तिलक सोहे, मूसे की सवारी ॥
॥ जय गणेश, जय गणेश, .. ॥
पान चढ़ें, फूल चढ़ें और चढ़ें मेवा ।
लडुअन को भोग लगे, संत करे सेवा ॥
॥ जय गणेश, जय गणेश, .. ॥
अंधें को आँख देत, कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥
॥ जय गणेश, जय गणेश, .. ॥
दीनन की लाज राखो, शम्भु सुतवारी
कामना को पूरा करो, जग बलिहारी॥
॥ जय गणेश, जय गणेश, .. ॥
जय गणेश,जय गणेश,जय गणेश देवा
सूरश्याम शरण आये, सफल किजै सेवा॥
॥ जय गणेश, जय गणेश, .. ॥
प्रधान आरती:- गणेश आरती के बाद सपरिवार, घण्ट-नाद (बजाते) करते हुए श्री महालक्ष्मी जी की आरती करें :-
श्री लक्ष्मी जी की आरती
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशदिन सेवत, हरि विष्णु धाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
जिस घर में तुम रहतीं, तहँ सब सद्गुण आता।
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥
ॐ जय लक्ष्मी माता॥
आरती के बाद हथेली में थोड़ा जल लेकर आरती की थाली के चारों ओर तीन बार घुमाकर उपस्थित व्यक्तियों पर हथेली का जल छिड़क दें।तत्पश्चात् सभी देवों को आरती दें। अब तीन बार दोनों हाथों से आरती की ज्योती को छू कर अपने सिर पर आशीष के रूप में लगायें ।सभी उपस्थित व्यक्तियों को आरती दें ।
मंत्र-पुष्पाञजलि
दोनों हाथों की अंजली में पुष्प भर कर ,हाथ जोड़ कर, दिये हुए मंत्र से ,पुष्प श्री महालक्ष्मी को समर्पित करें ।
ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्न्यै च
धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्।
ॐ महालक्ष्म्यै नम: ,मंत्र पुष्पाञ्जलिं समर्पयामि ।
हाथ में लिए फूल महलक्ष्मी को अर्पित करें ।
प्रदक्षिणां –
हाथों में पुष्प लेकर हाथ जोड़ें –
यानि कानि च पापानि जन्मान्तरकृतानि च ।
तानि सर्वाणि नश्यन्तु प्रदक्षिण पदे पदे ॥
ॐ महालक्ष्म्यै नम: ,प्रदक्षिणां समर्पयामि ।
एक प्रदक्षिणा करें । पुष्प महालक्ष्मी को समर्पित करें ।
विसर्जनं-
हाथ में अक्षत लेकर मंत्र पढ़े :-
यान्तु देवग़णा: सर्वे पूजाम् आदाय मामकीम्।
इष्ट कामसमृद्धि अर्थं पुन:आगमनाय च ॥
गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्तियों को छोड़कर,आवाहित एवं स्थापित सभी देवी- देवताओं पर अक्षत एवं पुष्प समर्पित करें ।
॥ इति श्रीमहालक्ष्मी षोडशोपचार पूजनम्॥
॥ ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति: ।।
महालक्ष्मी जी से क्षमा प्रार्थना के लिए –
आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्।
पूजां चैव न जानामि क्षमस्व परमेश्वरि ॥
मन्त्रहीन क्रियाहींन भक्तिहीनं सुरेश्वरि ।
यत्पूजितं मया देवि परिपूर्णं तदस्तु मे॥
त्वमेव माता च पिता त्वमेव ।
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव ॥
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव ।
त्वमेव सर्वं मम देवदेव्॥
Note - ध्यान दें:-
• पूजा प्रारम्भ करने से पहले जलपत्र एवं कलश मे गंगा जल मिला लें ।
• ताम्बूल बनाने के लिये पान के पत्ते को उल्टा करके उस पर लौंग इलायची सुपारी एवं कुछ मीठा रखें ।
• दुर्वा में तीनपत्ती होनी चहिये ।
• गणपति पर तुलसी दल ना चढ़ायें ।
• श्री लक्ष्मी जी को कमल का फूल बहुत प्रिय है ।
• जमीन पर गिरा हुआ ,बासी ,कीड़ा खाया हुआ फूल न चढ़ायें ।
• टूटी फूटी मुर्तियों को नदी मे, मंदिर में या पीपल के नीचे विसर्जित करे ।
• लक्ष्मी प्राप्ति के लिये लक्ष्मी मंत्र कमलगट्टे की माला पर जपना अधिक उत्तम होता है।
• धन प्राप्ति के लिये लाल आसन उत्तम रह्ता है ।
• ध्यान रहे कि पूजा करते समय या मंत्र उच्चारण के समय हाथ कभी भी खाली ना रहे । हाथ मे फूल या चावल अवश्य रखें ।
• घी का दीपक भगवान की मूर्ति के दाई ओर एवं तेल का दीपक बाई ओर रखे। धूप जल पात्र बाई ओर ही स्थापित करें।
• रक्षा सूत्र (मौली) बांधते समय हाथ मे पैसा एवं अक्षत ले खाली हाथ रक्षा सूत्र ना बांधे ।
• यदि पूजा करते समय कोइ भी चीज़ कम पड़ जाये तो आप उसकी जगह साबुत लाल चावल चढ़ा सकते है ।
•दीपावली पूजन के पश्चात सभी सामग्री देवि एवं देवताओ की स्थापना को सारी रात यथा स्थान रहने दे। विसर्जन अगले दिन करे । ध्यान रहे कि गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति को विसर्जन नहीं करना है, एक वर्ष रखना होता है अगले वर्ष नई मूर्तियो के पूजन के बाद ही पुराने वर्ष की मूर्ति को विसर्जन करना चहिये ।
0 comments:
Post a Comment