⚫दिन~ शनिवार ।
💢विक्रम सम्वत्- 2075(विरोधाकृत)
💢शकसम्वत्~1940 (विलंबी)
💢द्रिक अयन~दक्षिणायण
💢द्रिक ऋतु~शरद
🌞↗️सूर्योदय~06:38
🌞↘️सूर्यास्त~17:31.
🌙↗️चन्द्रोदय~ 26:56+
🌙चन्द्रास्त~ 15:05
💢मास~कार्तिक।
⚫पक्ष~कृष्ण पक्ष ।
🌻तिथि ~ एकादशी।
🌠चंद्रराशि~ ♌ सिंह 28:27+
🌠चंद्र नक्षत्र ~ पूर्वाफाल्गुनी 22:45+
❇️योग ~ इंद्र 27:23+
🌞सूर्य राशि~ तुला♎
❇️सूर्य नक्षत्र~ स्वाति
💢मंगल ~ मकर ♒
💢बुध ~ वृश्चिक♏
💢बृहस्पति~वृश्चिक♏
💢शुक्र (वक्री)~ तुला♎
⚫शनि ~धनु♐
💢राहु ~ कर्क♋
💢केतु ~ मकर♒
💢करण~बव~16:11,बालव ~ 27:14+.
👹राहुकाल🍃🍃🍃 09:21 - 10:43.
💢अभिजीत मुहुर्त~11:43 - 12:26.
💢गंडमूल ~
01-11-18 # 02:36 से 02-11-18 # 00:01
💢होमहुति🍃 राहु 22:45.
💢अग्निवास🔥 पाताल 27:14+.
🗾दिशा शूल ~पूर्व।
🏎️🚦यात्रा ~
*शनिवार*
तिल या उससे बने पदार्थ, खिचड़ी या उड़द से तैयार पदार्थ खाकर यात्रा करने से अनुकूलता आती है।
🛑एकादशी व्रत ⚓ 3-11-18 (शनिवार)
🛑गोवत्स द्वादशी~ 4-11-18 (रविवार)
🛑धनतेरस ~ 5-11-18 (सोमवार)
🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧
*एकादशी व्रत*
🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🍃🍃🚧🚧🚧🚧🚧🚧 🚧🚧🚧🚧🚧🚧
🏵एकादशी की शाम को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध देसी घी का दीपक प्रज्वलित करें। उसके बाद ऊँ वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है।
🏵हर मनोकामना पूर्ति के लिए एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करके पीले फूल अवश्य अर्पित करें।
🏵एकादशी के दिन खीर में तुलसी के पत्ते डाल कर भगवान विष्णु को भोग लगाएं। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
🏵एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले रंग के फल, कपड़े अौर अनाज अर्पित करें। बाद में ये चीजें गरीबों को दान कर दें।
🏵पीपल में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। एकादशी को पीपल पर जल अर्पित करें। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।
🏵एकादशी के दिन सुहागिन स्त्रियों को घर बुलाकर फलाहार करवाएं अौर उन्हें सुहाग की सामग्री भी दें।
🏵एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन लाभ व सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
🏵एकादशी को सुबह स्नानादि कार्यों से निवृत होकर श्रीमद्भागवत कथा का पाठ करें। इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होंगे।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🛑Astrologer Mukesh🛑
Astro Nakshatra 27
0 comments:
Post a Comment