Contact:9999782755/ 7678689062

PAY NOW

Saturday, 29 December 2018

इस वृक्ष की जड़ से भिखारी भी बन जाता है राजा Astro Nakshatra 27:- Acharya Mukesh



अधिकांश व्यक्ति धन समस्या से काफी परेशान रहते हैं या फिर रोग से परेशान रहते हैं कुछ व्यक्ति धन तो कमा पाते हैं लेकिन उनके घर में बिल्कुल उन्नति नहीं हो पाती जितना भी आप कमाते हैं फिजूल खर्च होने लगता है या फिर कई बार व्यापार इतना मंदा हो जाता है कि बिल्कुल भी कमाई नहीं हो पाती है ऐसे में व्यक्ति बहुत ज्यादा परेशान रहने लगता है।

लेकिन हमारे शास्त्रों में वर्णित कुछ वनस्पतियां ऐसी होती हैं यदि हम श्रद्धा एवं विश्वास के साथ उन्हें अपने पास रखते हैं तो वह हमारा भाग्य बिल्कुल प्रबल कर देती हैं और जब आपका भाग्य आपका साथ देता है तो आपको निश्चित ही सफलता मिलती है ऐसे में आप इस उपचार को अपना सकते हैं।

इससे आपको बहुत ही ज्यादा आश्चर्यजनक लाभ देखने को मिलेंगे आपको यह उपचार सिर्फ गुरुवार के दिन ही करना है कुछ वृक्षों की जड़ें इतनी चमत्कारिक होती हैं और इतनी दुर्लभ होती है कि उनको अगर आप अपने पास रखते हैं तो वह बहुत ही ज्यादा लाभ आपको देती है। धन प्राप्ति के नए-नए मार्ग खुलने लग जाते हैं और सुख समृद्धि बढ़ने लगती हैं।



गुरुवार के दिन ही इस उपचार को करना है सर्वप्रथम आपको इस दिन नहा धोकर पीले वस्त्र पहनने हैं। अर्थात् कि आप कोई भी पीले रंग के कपड़े पहन लीजिए और यदि आपके पास पीले कपड़े नहीं है तब आप किसी पीले रुमाल का या फिर किसी भी अन्य कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। उस पीले रुमाल को अपने सिर पर रख सकते हैं इस उपचार को करने के लिए आपको सबसे पहले केले का पेड़ देखना है कहीं पर भी आप को यह दिखाई देता है तो इसी प्रकार आप को पीला कपड़ा अपने सिर पर रख कर या कंधे पर रखकर वहां पर जाना हैं।

इस बात का विशेष ध्यान रखना है जब भी आप यह करेंगे तो आपको कोई भी टोके नहीं अगर यह पेड़ किसी के घर में है तो आप उसे पहले ही बता सकते हैं जिससे आप को उस कार्य को करते समय ना कोई देखे और ना ही कोई टोके बिल्कुल चुपचाप से ही आपको यह करना है गुरुवार के दिन करना है। यदि उस दिन गुरू पुष्य नक्षत्र का योग हो तो फिर कहना ही क्या है ?

उस केले के पेड़ के पास जाकर आपको उस केले के पेड़ की जड़ लेनी है थोड़ी सी भी अगर आप को मिलती है तो आपका काम हो जाएगा उसके बाद आपको चुपचाप उस जड़ को लाकर अपने पास में रखनी है उसके बाद उस जड़ को गंगाजल से धो लें एवं पीला धागा बांधकर उसे अपनी तिजोरी या पर्स में हमेशा रखें।अब इस केले की जड़ को पीले कपड़े में लपेटकर अपने पर्स में रखे | इस केले की जड़ को इसी प्रकार सदैव अपने पर्स में रखे और प्रत्येक गुरुवार को किसी न किसी रूप में पीला वस्त्र धारण करने का प्रयत्न करें | इससे आप देखेंगे कि आपके धन प्राप्ति के मार्ग जल्दी से जल्दी खुलेंगे और आपके जीवन में सुख समृद्धि एवं तरक्की से आपका जीवन खुशहाल हो जाएगा।

इस उपाय के करने से कुछ ही दिनों में परिणाम आपके सामने आने लगेंगे | आपके अनायास ही होने वाले खर्चे कम होने लगेंगे | आपका पर्स सैदव पैसे से भरा रहेगा | धन संचय करने में आसानी रहेगी | धन-प्राप्ति के द्वार खुलने लगेंगे | यह परीक्षित प्रयोग धन से जुडी छोटी-छोटी परेशानियों में बड़ा ही लाभकारी सिद्ध होता है |
Acharya Mukesh
Astro Nakshatra 27

0 comments:

Post a Comment