हिन्दू धर्म में पंचाग को बहुत ही शुभ माना जाता है। मान्यता है कि नित्य पंचाग को पढ़ने वाले जातक को देवताओं का आशीर्वाद मिलता है उसको इस लोक में सभी सुख और कार्यो में सफलता प्राप्त होती है। पंचाग पाँच अंगो के मिलने से बनता है, ये पाँच अंग इस प्रकार हैं :-
1:- तिथि 2:- वार 3:- नक्षत्र 4:- योग और 5:- करण .
शास्त्रों के अनुसार पंचाग को पढ़ना सुनना बहुत शुभ माना जाता है इसीलिए भगवान श्रीराम जी भी नित्य पंचाग को सुनते थे ।
शास्त्रों के अनुसार नित्य उस दिन की तिथि का नाम लेने उसका नाम सुनने से माँ लक्ष्मी की कृपा मिलती है।
वार का नाम लेने सुनने से आयु में वृद्धि, नक्षत्र का नाम लेने सुनने से पापो का नाश होता है।
योग का नाम लेने सुनने से प्रियजनों का प्रेम मिलता है और करण का नाम लेने सुनने से समस्त मनोकामनायें पूर्ण होती है। इसलिए निरंतर शुभ समय के लिए प्रत्येक मनुष्य को नित्य पंचांग को देखना, पढ़ना चाहिए ।
6 फरवरी 2019 बुधवार, का पंचांग
🌞↗️सूर्योदय - 07:11
🌞↘️सूर्यास्त - 18:00
🌞↘️सूर्यास्त - 18:00
🌕↗️चन्द्रोदय - 08:02
🌘↘️चन्द्रास्त - 19:23
🌘↘️चन्द्रास्त - 19:23
पञ्चाङ्ग
🔘वार- बुधवार 💠तिथि - शुक्ल पक्ष (माघ)
द्वितीया - पूर्ण रात्रि
तिथि का स्वामी - द्वितीय तिथि के स्वामी ब्रह्मा जी है तथा तृतीया तिथि के स्वामी पार्वती शिव है।
द्वितीया तिथि को सुमंगला अर्थात सबका सुमंगल / कल्याण करने वाली तिथि माना जाता । मुहूर्त चिंतामणि के अनुसार इस तिथि में बहुत शुभता मानी गई है। लेकिन सावन और भादौ में होने वाली द्वितीया के दिन मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए, क्योंकि उस दिन इन तिथि का प्रभाव शून्य माना जाता है। द्वितीया तिथि को किसी भी कार्य की शुरुआत से पहले भगवान ब्रह्मा जी का स्मरण जरूर करना चाहिए ।
नक्षत्र
धनिष्ठा - 09:09 तक
शतभिषा
नक्षत्र के देवता एवं ग्रह्स्वामी :- धनिष्ठा नक्षत्र के देवता वसु (आठ प्रकार के वसु ) जी है एवं शतभिषा नक्षत्र के देवता यम जी है ।
योग
वरीयान् - 09:56 तक
परिघ
करण
बालव - 18:35 तक
कौलव - पूर्ण रात्रि तक
विक्रम संवत् 2075 संवत्सर (विरोधाकृत)
शक संवत - 1940 (विलंबी)
अयन - उत्तरायण
वैदिक ऋतु:-शिशिर
द्रिक ऋतु:-शिशिर
मास - माघ माह
सूर्य राशि
मकर
चन्द्र राशि
कुम्भ
सूर्य नक्षत्र
श्रवण - 19:02 तक
धनिष्ठा
🌅दिनमान
10 घण्टे 49 मिनट्स 26 सेकण्ड्स
🌌रात्रिमान
13 घण्टे 09 मिनट्स 53 सेकण्ड्स
🙏शुभ समय🙏
अभिजित मुहूर्त
कोई नहीं
अमृत काल
28:03+ से 29:52+
विजय मुहूर्त
14:24 से 15:07
⛔अशुभ समय⛔
पञ्चक
पूरे दिन
🚫गुलिक काल
11:14 से 12:35
🚷यमगण्ड
08:32 से 09:53
👹राहुकाल
12:35 से 13:56
ऊपर दिए गए राहुकाल का आकलन दिल्ली के सूर्योदय को ध्यान में रखते हुए किया गया है !
राहुकाल सप्ताह के सातों दिन में निश्चित समय पर लगभग 90 मिनट तक रहता है। इसे अशुभ समय के रूप मे देखा जाता है और इसी कारण राहु काल की अवधि में शुभ कर्मो को यथा संभव टालने की सलाह दी जाती है। राहु काल अलग-अलग स्थानों के लिये अलग-अलग होता है। इसका कारण यह है की सूर्य के उदय होने का समय विभिन्न स्थानों के अनुसार अलग होता है। इस सूर्य के उदय के समय व अस्त के समय के काल को निश्चित आठ भागों में बांटने से ज्ञात किया जाता है। सप्ताह के प्रथम दिवस अर्थात सोमवार के प्रथम भाग में कोई राहु काल नहीं होता है। यह सोमवार को दूसरे भाग में, शनिवार को तीसरे भाग, शुक्रवार को चौथे भाग, बुधवार को पांचवे भाग, गुरुवार को छठे भाग, मंगलवार को सातवे तथा रविवार को आठवे भाग में होता है। यह प्रत्येक सप्ताह के लिये निश्चित रहता है।
इस गणना में सूर्योदय के समय को प्रात: 06:00 (भा.स्टै.टा) बजे का मानकर एवं अस्त का समय भी सांयकाल 06:00 बजे का माना जाता है। इस प्रकार मिले 12 घंटों को बराबर आठ भागों में बांटा जाता है। इन बारह भागों में प्रत्येक भाग डेढ घण्टे का होता है। हां इस बात का ध्यान रखा जाता है कि वास्तव में सूर्य के उदय के समय में प्रतिदिन कुछ परिवर्तन होता रहता है और इसी कारण से ये समय कुछ खिसक भी सकता है। अतः इस बारे में एकदम सही गणना करने हेतु सूर्योदय व अस्त के समय को पंचांग से देख आठ भागों में बांट कर समय निकाल लेते हैं जिससे समय निर्धारण में ग़लती होने की संभावना भी नहीं रहती है।
रविवार -सायं -4.30 से 6.00 तक।
सोमवार -प्रातः -7.30 से9.00 तक।
मंगलवार -दिन -3.00 से 4.30तक।
बुधवार -दिवा -12.00 से 1.30तक।
गुरूवार -दिन -1.30 से 3.00तक।
शुक्रवार -प्रातः -10.30 से12.00तक।
शनिवार -प्रातः -9.00 से 10.30तक।
⚓निवास और शूल
होमाहुति-सूर्य
🔥अग्निवास :-
पृथ्वी
दिशाशूल (Dishashool) - उत्तर
बुधवार को उत्तर दिशा में दिशा शूल होता है । इस दिन कार्यों में सफलता के लिए घर से सुखा / हरा धनिया या तिल खाकर जाएँ ।
विशेष - द्वितीया को बैंगन और नींबू नहीं खाना चाहिए ।
पर्व त्यौहार -
मुहूर्त (Muhurt) - द्वितीया तिथि को राज संबंधी कार्य ( सरकारी कार्य ), व्रतबंध, प्रतिष्ठा, विवाह, यात्रा, भूषणादि के लिए शुभ होते हैं।
ग्रह-स्थिति:
🌞सूर्य-राशि ~मकर♑
🌙चंद्र-राशि~कुम्भ ♒
🔺मंगल ~ मेष ♈
🔘बुध(अस्त⬇️)~ मकर♑
🔶बृहस्पति~वृश्चिक♏
◽शुक्र ~ धनु♐
◾शनि~धनु♐
👹राहु ~ कर्क♋
👺केतु ~ मकर♑
नोट :- पंचांग को नित्य पढ़ने से जीवन से विघ्न दूर होते है, कुंडली के ग्रह भी शुभ फल देने लगते है। अत: सभी जातको को नित्य पंचाग को अनिवार्य रूप से पढ़ना ही चाहिए और अपने इष्ट मित्रो को भी इससे अवगत कराना चाहिए ।
0 comments:
Post a Comment