घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, 5 अप्रैल 2019 के दिन शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 36 मिनट से ही प्रतिपदा लग जाएगी, जो कि अगले दिन यानी 6 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। मगर नवरात्र का आरंभ 6 अप्रैल को सूर्योदय के बाद से ही माना जाएगा। इसी दिन कलश स्थापना भी की जाएगी। माना जा रहा है कि 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 24 मिनट पर प्रतिपदा तिथि समाप्त हो जाएगी इसके बाद द्वितीया तिथि का आरंभ होगा।
दोपहर में घट स्थापना
चैत्र प्रतिपदा यानी नवरात्र के पहले दिन शाम 9 बजकर 47 मिनट तक वैघृति योग है। शास्त्रों में बताया गया है कि इस योग को छोड़कर कलश स्थापित स्थापित करना चाहिए। लेकिन जब पूरे दिन वैधृति योग हो तब स्थिति में पूर्वार्ध भाग को छोड़कर कलश स्थापित करना चाहिए। ऐसे में 9 बजकर 57 मिनट के बाद कलश बैठाया जा सकता है।लेकिन इसके लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 59 मिनटसे लेकर 12 बजकर 49 मिनट तक उत्तम है क्योंकि इस समय अभिजित मुहूर्त होगा।
0 comments:
Post a Comment