Contact:9999782755/ 7678689062

PAY NOW

Friday, 23 August 2019

जन्माष्टमी 2019: तुलसी की माला से दूर होगी आर्थिक परेशानी:- Acharya Mukesh


जन्माष्टमी के दिन कान्हा को तुलसी की माला अर्पित करे,
 दूर होगी आर्थिक परेशानी 


जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण स्वरूप का अभिषेक एक शंख में दूध से करें। 


अभिषेक करने के बाद माता लक्ष्मी की पूजा करें। धन की कभी कमी नहीं होगी।

कृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा शुरू करने से पहले 11 कौड़ियों को एक पीले वस्त्र में बांधकर पूजा स्थल पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा के पास रखें और भगवान श्रीकृष्ण और मां लक्ष्मी का पूजन एक साथ करें। कौड़ियां मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय हैं। पूजा समाप्त करने के बाद कौड़ियों को पीली पोटली को तिजोरी में रख दें।

जन्माष्टमी की शाम को तुलसी पूजन करें। तुलसी के पौधे को लाल चुनरी ओढ़ाकर दीपक जलाएं। इसके बाद तुलसी के पौधे के सामने ही बैठकर माला लेकर "ॐ वासुदेवाय नम:" का जाप दो बार पूरी माला फेरकर करें।

भगवान कृष्ण को तुलसी बहुत प्रिय है। भोग लगाते समय कान्हां को तुलसी अर्पित करना बिल्कुल न भूलें। इसके अलावा कृष्ण जन्माष्टमी की शाम 
कान्हा को तुलसी की माला अर्पित करे,
आपकी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगी और घर में समृद्धि आएगी।

0 comments:

Post a Comment