Saturday, 1 June 2019
Home »
ASTRO TOPICS-Hot Astro Topics
» चलो हवन करें, 2 जून, सबसे विनम्र आग्रह है कि कल छोटे ही स्तर पर सही पर हवन जरूर करें और नीचे लिखे नम्बर पर miss call देकर गुरुदेव के चरणों मे हाज़िरी लगा दें। सारे काम सफल होंगे। जय गुरुदेव।
चलो हवन करें, 2 जून, सबसे विनम्र आग्रह है कि कल छोटे ही स्तर पर सही पर हवन जरूर करें और नीचे लिखे नम्बर पर miss call देकर गुरुदेव के चरणों मे हाज़िरी लगा दें। सारे काम सफल होंगे। जय गुरुदेव।
Related Posts:
शास्त्रों के अनुसार सुबह उठते ही करने चाहिए ‘कर दर्शन’, जानिए क्यों?..कराग्रे वसते लक्ष्मिः करमध्ये सरस्वति । करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम् ॥ ऐसा कहा जाता है कि सवेरे जगने के बाद अपने दोनों हथेलियों के दर्शन करना चाहिए. इससे दशा सुधरती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. ऐसे में सवाल उठता है कि इसके पीछे कौन-सी मान्यता काम करती है? दरअसल, हर इंसान चाहता है… Read More
इस दिवाली धन प्राप्ति हेतु माता लक्ष्मी की पोटली कैसे बनायें ? # ACHARYA MUKESH # DIWALI 2019 शास्त्रों में लक्ष्मी को चपला कहा गया है अर्थात धन की देवी कहीं टिकती नहीं है। पौराणिक व तंत्र शास्त्रों में धन की देवी की स्थिर रखने के लिए अनेक यत्न, प्रयास व अनुष्ठान बताए गए हैं। परंतु यह अनुष्ठान व प्रयास अत्यंत… Read More
विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर 2019 अश्विन माह की कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा पूजा की जाती है। इसी दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से कारोबार में वृद्धि होती है। … Read More
पितृपक्ष / किस दिन किसका श्राद्ध/ / पूर्वजों के प्रति श्रद्धा से पितृ होते हैं तृप्त/ पितृ-पक्ष - श्राद्ध पर्व तिथि व मुहूर्त 2019 श्रद्धया इदं श्राद्धम् पित्त्तर के निमित्त, उनकी आत्मा की तृप्ति के लिए श्रद्धापूर्वक जो अर्पित किया जाए वह श्रा… Read More
शारदीय नवरात्र 2019/ इस बार हाथी पर हो रहा है माता का आगमन, 2019 नवरात्र हर तरह से शुभ कल्याणकारी अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 29 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है। इस बार किसी तिथि का क्षय नहीं है, इसलिए पहली बार कलश स्थापित कर माता की आराधना करने वाले भक्तों के लिए इस बार का नवरात्र हर तरह से शुभ कल्याणकारी रह… Read More
0 comments:
Post a Comment