दिवाली के दिन धन-धान्य की कामना की जाती है। पुराने समय से जहां इस दिन साधु लोग सिद्धि की कामना करते हैं तो वहीं तंत्र-मंत्र को मनाने वाले टोटकों में श्रृद्धा रखते हैं। इस दीपावली आप भी इन टोटकों को अपनाकर अपनी आर्थिक समस्याओ से छुटकारा पा सकते हैं।
यदि आप चाहते है कि आपकी आय में वृद्धि हो तो दिवाली को साबुत उड़द, दही और सिंदूर लेकर पीपल की जड़ में रखें और एक दीपक जलाएं।
यदि आप चाहते है कि आपको जल्दी धन लाभ हो उसके लिए दीपावली की शाम में किसी बरगद के पेड़ की जटा में गांठ लगाएं और धन लाभ मिलने के बाद इस गांठ को खोल दें।
देवी लक्ष्मी की पूजा के समय गोमती चक्र को पूजा की थाली में रखकर मां की पूजा करें। ऐसा करने से आपका धन बढ़ेगा।
दीपावली की रात उल्लू की तस्वीर तिजोरी पर लगाएं। माना जाता है कि उल्लू हर पूर्णिमा को पीपल के चक्कर लगाता है जहां लक्ष्मी विराजती हैं और कहा भी जाता है कि उल्लू की तस्वीर यहां पर होने से देवी लक्ष्मी आपकी तिजोरी में हमेशा बनी रहेगीं।
देवी लक्ष्मी को दिवाली के दिन काली हल्दी अर्पित करें और पूजा के बाद हल्दी को लाल कपड़े में बांधकर धन रखने के स्थान पर रखें।
तुलसी के पौधे पर लाल या पीले रंग का वस्त्र चढ़ाएं और इसकी जड़ में एक घी का दीप जलाकर रखें।
ब्रह्म मुहूर्त में लक्ष्मीजी के मंदिर में जाकर पूजन-अर्चन कर, गुलाब का इत्र, गुलाब की अगरबत्ती, कमल पुष्प, लाल गुलाबी वस्त्र तथा खीर का नैवेद्य लगाएं। माता लक्ष्मी की कृपा वर्षभर बनी रहेगी।
लक्ष्मी पूजन में गन्ना, कमल पुष्प, कमल गट्टे, नागकेसर, आंवला, खीर का प्रयोग धन प्राप्ति के मार्ग प्रशस्त करता है।
दीपावली पूजन में कुछ नागकेसर, कमल तथा लाल वस्त्र में बांधकर धन रखने की जगह रख दें। धन प्राप्ति सुगम होगी।
दीपावली को किसी युवा सुहागन स्त्री को घर पर भोजन-मिष्ठान्न करवाकर लाल वस्त्रादि भेंट करें।
भाग्योदय नहीं हो रहा हो तो लक्ष्मीजी को चने की दाल कच्ची चढ़ाकर बाद में पीपल वृक्ष में चढ़ा दें।
0 comments:
Post a Comment