
हमारे जीवन में रोज का सबसे प्रथम और महत्वपूर्ण हिस्सा है नहाना ! आधुनिक युग में स्नान करने की क्रिया में काफी बदलाव आया है ! पहले जहां लोग खुले में, नदी में, तालाब में स्नान किया करते थे वही अब स्नान करने के लिए आधुनिक स्नान घर बनवा रहे हैं, जो पूरी तरह गोपनीय बने रहते हैं. हम में से अधिकतर लोग पूरे कपड़े उतार कर स्नान करना पसंद करते हैं जो कि स्वाभाविक है और आम बात है...