Contact:9999782755/ 7678689062

PAY NOW

Friday, 26 October 2018

आज का हिन्दू पँचांग । 27 अक्टूबर 2018 ।

💮दिन~ शनिवार💮 
🌼विक्रम सम्वत-2075(विरोधाकृत) 
🔘शकसम्वत्~1940 (विलंबी)
🌼द्रिक अयन-दक्षिणायण।
🌺द्रिक ऋतु~शरद।
🌞↗️सूर्योदय~06:33.
🌞↘️सूर्यास्त~17:36.
🌔↗️चन्द्रोदय~ 19:55.
🌔↘️चन्द्रास्त~ 08:50.
⚪मास~कार्तिक।
⚫पक्ष~कृष्ण पक्ष ।
🔁तिथि ~तृतीया 18:38.
🌔चंद्रराशि~ वृषभ♉
🏵🌔चंद्र नक्षत्र ~ कृत्तिका 08:21.
🏵योग ~वरिघ 25:18+.
🌞सूर्य राशि~ तुला♎
🌞सूर्य नक्षत्र~ स्वाति
🏵मंगल ~ मकर ♒
🏵बुध ~ वृश्चिक♏
🏵बृहस्पति~वृश्चिक♏
🏵शुक्र (वक्री,अस्त)~ तुला♎
🏵शनि ~धनु♐
🏵राहु ~ कर्क♋
🏵केतु ~ मकर♒
🏵करण~  वणिज~07:25, विष्टि ~ 18:38.
👺राहुकाल~ 09:19 - 10:42.
🌺अभिजीत मुहुर्त~
       11:43 - 12:27.
🐾गंडमूल ~ 
31-10-18# 26:34 से,
02-11-18# 23:59 तक।
👹पंचक ~ ❎
💧होमहुति~ मंगल
🔥अग्निवास~ 
     पाताल 18:38.
↪️दिशा शूल~पूर्व।
🚗यात्रा 🚘~
*शनिवार* 
तिल या उससे बने पदार्थ, खिचड़ी या उड़द से तैयार पदार्थ खाकर यात्रा करने से अनुकूलता आती है।
🏵करवाचौथ🌼27-10-18(शनिवार)
🏵अहोई अष्टमी-   31-10-18(बुधवार)

                               *करवाचौथ*
🏵करवा चौथ में सुहागिन अखण्ड सौभाग्यसमृद्धि की कामना से दिनभर निर्जला व्रत करते हुए रात्रि में चन्द्रमा को अर्घ्य देकर ही व्रत का पारण करती हैं। वैसे तो पुराणों के अनुसार भाद्र मास की चतुर्थी को चंद्र दर्शन निषेध किया गया है जिसे कलंक चतुर्थी के नाम से जानी जाती है लेकिन अन्य किसी भी चतुर्थी का चांद भी शुभ फल नही देता। अतः व्रती चंद्र दर्शन चलनी के द्वारा ही करें तथा नजरें झुका कर अर्ध्य दें। चंद्रमा दिखने के कलंक से बचने हेतु इस मंत्र का एक बार उच्चारण कर लें: '

सिंह: प्रसेनमवधीत्सिंहो जाम्बवता हत:।
सुकुमारक मारोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकर:"

🏵करवाचौथ पूजा का शुभ मुहूर्त 27 अक्‍टूबर 2018 दिन शनिवार को शाम 5.36 से 6.54 तक का है ।

🏵27 अक्‍टूबर को चंद्र दर्शन रात 8 बजे के बाद होंगे।

🏵कल दिन संकष्टी चतुर्थी भी है। संकष्टी चतुर्थी का उपवास भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है।

🏵दिन भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

🏵ज्योतिष के अनुसार हर वर्ष इस समय सूर्यदेव तुला राशि में गमन करते हैं, इसलिए भी पति के उत्तम स्वास्थ्य, लंबी उम्र और मान-सम्मान की वृद्धि के लिए करवा चौथ के व्रत का विशेष महत्व है।

🏵रात्रि में चंद्रमा के दिखने पर ही अर्घ्य प्रदान करना चाहिए। इसके साथ ही गणेश और चतुर्थी माता को भी अर्घ्य देना चाहिए।

                                *राशिफल*
♈मेष राश‌ि
ध्यान रहे कि किसी महत्वपूर्ण काम के लिए आप किसी और पर आश्रित ना रहें। ये काम आप खुद ही करें अन्यथा परिणाम कुछ निराशजनक हो सकते हैं। आज आप अपने व्यवसाय को लेकर किसी भी प्रकार के भागीदारी संबंधी प्रश्न को हल नहीं कर पाएंगे। आपको ये महसूस होगा कि भागीदारी तो चल रही है, परंतु संबंध समाप्त हो चुके हैं। आज शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव हो सकता है, इसलिए अगर आप पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं तो हर पल चौकन्ना रहें। स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानी आ सकती हैं। आप महसूस करेंगे कि आप किसी बीमारी से पीड़ित नहीं हैं, परन्तु यह सब आपकी रोज की भाग दौड़ के कारण है।

♉वृष राश‌ि
आज आप जिसकी मदद करेंगे, भविष्य में वो भी आपके काम आ सकता है। इसलिए किसी की भी मदद करने से पीछे ना हटें। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य की ओर से थोड़ा बहुत आर्थिक सहयोग मिल सकता है जो आपको सुकून पहुंचाएगा। यदि किसी रिश्तेदार से आपने कुछ पैसा लिया है तो वह आपको इसे चुकाने के लिए थोड़ा और समय दे सकता है।  आप काल्पनिक विचारों को अपने लक्ष्यों के आगे न आने दें। आप को यह समझना होगा कि काल्पनिक विचार कभी सच नहीं होते। आप बिना बात की परेशानी न लें, जिससे आपका स्वास्थ्य खराब हो।

♊म‌िथुन राश‌ि
आपका व्यवसाय जिस तरीके से इन दिनों चल रहा है, ऐसे में भागीदारी की एक योजना आपके मन में काम कर रही है। आज के दिन आपको इस संबंध में बात करनी चाहिए, जिससे आपको सफलता व स्थिरता मिल सकेगी। अपने सभी विकल्पों की सही पड़ताल करें। आज सर्दी से बच कर रहें कोई परेशानी हो सकती है। आपके गले में भी परेशानी हो सकती है। आप खुद को ढ़क कर रखें और कुछ ठंडा पेय पदार्थ न लें। आज की परेशानियां छोटी होगीं, परन्तु ध्यान अवश्य दें।

♋कर्क राशि
हफ्ते भर से चली आ रही बहस और तनाव से आप खुद को थका हुआ सा पाएंगे। ज्यादा तनाव ना लें और झगड़े से बचने की कोशिश करें। आज आपको कहीं से अचानक धन मिलने के संकेत हैं। आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप अपनी जमी जमाई नौकरी छोड़ दें। हां बस आर्थिक लाभ के लिए हाथ पांव मारते रहें, लाभ होगा जो पहले नहीं दिख रहा था।

♌स‌िंह राश‌िः झगड़ों को खत्म करने की कोशिश करें
कुछ समय से आपके घर पर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े हो रहे हैं, लेकिन आज आपने इन झगड़ों को खत्म करने की ठान ली है। आज अपने प्रयासों से आप ये कर ही डालें। काम में सफलता मिलने के कारण आपके व्यावसायिक सपने पूरे हो सकेंगे, लेकिन फिर भी आपको मेहनत जारी रखनी चाहिए। अपनी सफलता से प्रेरणा लेकर आप और मेहनत से काम कर सकते हैं। आपके नए सम्पर्क भविष्य में सहायक होंगे, इसलिए आप अपने व्यावसायिक पत्र को जेब से निकालें व दूसरों को देने से डरें नहीं।

♍कन्‍या राश‌ि
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आप किसी परेशानी से अकेले ही लड़ रहे हैं और कोई भी आपका साथ नहीं दे रहा है तो आप पाएंगे कि आज आपके दोस्त व परिजन आपकी हर तरह से मदद करने को तैयार हैं। विक्रय व विपणन के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए आज का दिन दबाव से मुक्ति देने वाला है। लंबित काम पूरे होंगे। इस काम को उत्पादकता के साथ लेते हुए पिछले कामों के संपादन में बिताएं। आज आप किसी नेक काम के लिए दान की सोचेंगे।

♎तुला राश‌ि
अपने नियंत्रण के बाहर की स्थिति में उलझने की जरूरत नहीं हैं। उसमें बहुत अधिक उलझने से स्थिति बिगड़ सकती है। कुछ मुश्किलों का सामना करने के बाद आपको सफलता अवश्य मिलेगी। धैर्य और साहस बनाए रखें। आज कोई खास काम या आकर्षक योजना आपको सारा दिन घेरे रहेगी। आपका सारा दिन इसके बारे में सोचने में ही निकल जाएगा। यदि आप लेखे जोखे से संबंध रखते हैं, तो आज का दिन बडा शुभ हो सकता है।

♏वृश्‍च‌िक राश‌ि
आज आपको अपने परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। अगर आप खुद को किसी मुसीबत में पाएं तो बेहिचक अपनों से सहयोग मांग लें। मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के कारण आपके कार्य प्रदर्शन में वृद्धी होगी। आपके काम व पढ़ाई में आप पूरा मन लगा कर काम करना चाहेंगे। हाल ही में सेहत से सम्बन्धित परेशानियों से जूझने के बाद आज आप अपने पैरों पर खड़े होकर अच्छा महसूस करेंगे।

♐धनु राश‌ि
आज आप समझ नहीं पाएंगे कि क्या करें। शांति से बैठ जाएं और सोचें कि आपकी इस उलझन का कारण क्या है। अपने उच्च अधिकारियों की मदद लें और फिर देखें कि आपको कितने अच्छे परिणाम मिलते हैं। कुछ अज्ञात कारणों से आप जो चाह रहे थे वह आपको हासिल नहीं होगा। व्यवसाय में लगे आप में से कई लोगों को हैरानी होगी कि सब कुछ करने के बावजूद मनचाही चीज नहीं मिली। आप शायद यह भी सोचें कि आज तो सब कुछ अच्छा दिख रहा है, लेकिन सप्ताहंत में परिणाम से आप निराश हो सकते हैं।

♒मकर राश‌ि
आपका दिमाग आज तेजी से काम करेगा, जिसका उपयोग आप भविष्य की योजनाएं बनाने में करेंगे। आज उन छात्रों के लिए खुशी का दिन होगा, जो इंजीनियरिंग या सीए की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए भी आज का दिन अवसरों की सौगात लेकर आएगा। यदि आप अपने काम को बदलना चाहते हैं तब आज के दिन किसी सलाहकार की सेवाएं ली जानी चाहिएं। अगर आप कानून संबंधित काम करते हैं तो आज आप बहुत व्यस्त रहेंगे।

♓कुंभ राश‌ि
आज जहां तक आपके व्यावसायिक उद्देश्यों का सवाल है, आपके सितारे गर्दिश में ही हैं। अपने लक्ष्यों को पाने के लिए अभी से काम पर लग जाएं। लक्ष्य प्राप्ति की इस राह पर शायद आपकी सभी उम्मीदें पूरी ना हो पाएं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप परिस्थितियों से हार मान लें। वे विद्यार्थी, जिन्होंने पिछले दिनों साक्षात्कार दिए हैं, वे शुभ समाचार पाकर प्रसन्न होंगे। हो सकता है कि पैसे से जुड़े किसी मामले में आज आप जोश में आकर कोई गलत फैसला कर बैठें। इसलिए आज काम-काज के समय या कोई आर्थिक फैसला लेते समय अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। जरूरी नहीं हर आदमी हर समय अच्छा ही निर्णय ले। इसलिए हो सकता है, आपका कोई फैसला आपका ही नुकसान कर दे। इसलिए जरा संभल कर निर्णय लें।

⛎मीन राश‌ि
शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने के लिए आज का दिन बहुत शुभ है। इस दिशा में बढ़ाए गए कदम ना केवल आपकी मानसिक योग्यता को बढ़ाएंगे, बल्कि आपके व्यावसायिक भविष्य के लिए भी लाभदायक सिद्ध होंगे। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुई कार्य योजनाओं को पूरा कर सकेंगे। इससे ना केवल आपको मानसिक शांति मिलेगी, बल्कि करियर में भी वृद्धी होगी। अपने काम को समय पर पूरा करने की कोशिश करें, इससे आपके अधिकारियों पर आपका बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ेगा और आप बेकार के तनाव से भी बच सकेंगे।

Astro Nakshatra 27* Acharya Mukesh 

0 comments:

Post a Comment