Contact:9999782755/ 7678689062

PAY NOW

Friday, 23 November 2018

आज का पंचांग। 24 नवंबर (शनिवार)2018 ।

🚦दिन~ शनिवार🚦

🌅↗️सूर्योदय~06:43
🌇↘️सूर्यास्त~17:21.
🌝↗️चन्द्रोदय~18:37.     
🌝↘️चन्द्रास्त~ 07:40

🚦विक्रम सम्वत्~ 2075(विरोधाकृत)🚦
🚦शकसम्वत्~1940 (विलंबी)🚦
🚦द्रिक अयन~दक्षिणायण🚦
🚦द्रिक ऋतु~शरद🚦

🚦मास~मार्गशीर्ष🚦
🚦पक्ष~कृष्ण पक्ष🚦
🚦तिथि ~ प्रतिपदा 09:01🚦
🚦चंद्रराशि~वृषभ 26:20🚦
🚦चंद्र नक्षत्र ~ रोहिणी 15:11🚦
🚦योग ~ शिव 07:59🚦

♏सूर्य ~ वृश्चिक
❇️सूर्य नक्षत्र~ अनुराधा
♐मंगल ~ कुम्भ
♏बुध(वक्री🔂,⏬अस्त)~ वृश्चिक
♏बृहस्पति(⏬अस्त)~वृश्चिक
♎शुक्र ~ तुला
♐शनि ~धनु
♋राहु ~ कर्क
♒केतु ~ मकर

🌀करण~ कौलव ~11:09. तैतिल  ~22:07+.
👹राहुकाल~  09:31 - 10:49.
🙏अभिजीत मुहुर्त~ 11:46 - 12:29.
➡️गंडमूल ~ 
28-11-18 # 08:11 से, 30-11-18 #  05:23 .
🌀होमहुति~ चंद्र 15:11.
🔥अग्निवास~  पृथ्वी 09:01.
⛷️दिशा शूल ~ पूर्व।
🏉🚄यात्रा ~*शनिवार* 
तिल या उससे बने पदार्थ, खिचड़ी या उड़द से तैयार पदार्थ खाकर यात्रा करने से अनुकूलता आती है।

🛑सर्वार्थसिद्धि व अमृत सिद्धि योग~
24-11-18 ~6:56 - 15:09.

🛑सर्वार्थ सिद्धि योग किसी शुभ कार्य को करने का शुभ मुहूर्त होता है। 

🛑यदि किसी शुभ कार्य को करने के लिए आवश्यक और सही मुहूर्त नहीं मिल पा रहा है तो आप सर्वार्थ सिद्धि / अमृत सिद्धि योगों में अपना शुभ कार्य कर सकते है।

🛑इन मुहूर्तों में शुक्र अस्त, पंचक, भद्रा आदि पर विचार करने की भी आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि ये मुहूर्त अपने आप में भी सिद्ध मुहूर्त होते है। इस मुहूर्त में के करने से नीच ग्रहों का प्रभाव नहीं रहता है। इसके अलावा कुयोग को समाप्त करने की शक्ति भी इस मुहूर्त में होती है।

🛑यात्रा में जाना हो, गृह प्रवेश करना हो, मकान खरीदना हो, दुकान का उद्घाटन करना हो, ऑफिस का उद्घाटन करना हो, वाहन खरीदना हो, क्रय-विक्रय करना हो, मकान की रजिस्ट्री करनी हो, मकान की चाभी लेनी हो, मकान किराय पर देना हो, सगाई करनी हो, रोका करना हो या टीका करना हो इन सभी कार्यों को आप बेहिचक इस मुहूर्त में कर सकते है। इस मुहूर्त में किया गया हर कार्य सफल होता है और व्यक्ति को लाभ प्रदान करता है।
🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑
आचार्य मुकेश, Astro Nakshatra 27 से

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment