हिन्दू धर्म में पंचाग को बहुत ही शुभ माना जाता है। मान्यता है कि नित्य पंचाग को पढ़ने वाले जातक को देवताओं का आशीर्वाद मिलता है उसको इस लोक में सभी सुख और कार्यो में सफलता प्राप्त होती है। पंचाग पाँच अंगो के मिलने से बनता है, ये पाँच अंग इस प्रकार हैं :-
1:- तिथि (Tithi) 2:- वार (Day) 3:- नक्षत्र (Nakshatra) 4:- योग (Yog) और 5:- करण (Karan)
शास्त्रों के अनुसार पंचाग को पढ़ना सुनना बहुत शुभ माना जाता है इसीलिए भगवान श्रीराम जी भी नित्य पंचाग को सुनते थे ।
08 दिसम्बर 2018 का पंचांग :-
🌞↗️सूर्योदय - 07:06
🌞↘️सूर्यास्त - 17:20
🌕↗️चन्द्रोदय - 07:40
🌘↘️चन्द्रास्त - 18:25
पञ्चाङ्ग
🔘वार-शनिवार
💠तिथि - शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 14.00 तक
तिथि का स्वामी - प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव है तथा द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव है ।
आज प्रतिपदा है । प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं। अग्नि देव इस पृथ्वी पर साक्षात् देवता हैं, देवताओं में सर्वप्रथम अग्निदेव की उत्पत्ति हुई थी । ऋग्वेद का प्रथम मंत्र एवं प्रथम शब्द अग्निदेव की आराधना से ही प्रारम्भ होता है। हिन्दू धर्म ग्रंथो में देवताओं में प्रथम स्थान अग्नि देव का ही दिया गया है।
अग्निदेव सब देवताओं के मुख हैं और यज्ञ में इन्हीं के द्वारा देवताओं को समस्त यज्ञ-वस्तु प्राप्त होती है। अग्नि देव की पत्नी का नाम स्वाहा हैं। अग्निदेव की पत्नी स्वाहा के पावक, पवमान और शुचि नामक तीन पुत्र और पुत्र-पौत्रों की संख्या उनंचास है ।
नक्षत्र
ज्येष्ठा - 06:07 A.M.
मूल (पूर्ण रात्रि तक) तदुपरांत पूर्वाषाढ़ा
नक्षत्र के देवता एवं ग्रह्स्वामी :- मूल नक्षत्र के देवता निर्रुती (राक्षस) है!
योग
शूल 20:58 तक
करण
बव - 13:59 तक
बालव - 26:46+ तक
विक्रम संवत् 2075 संवत्सर (विरोधाकृत)
शक संवत - 1940 (विलंबी)
अयन - दक्षिणायण
ऋतु - शरद ऋतु
मास - मार्गशीर्ष (अगहन) माह
सूर्य राशि - सूर्य राशि
वृश्चिक
चन्द्र राशि - चन्द्र राशि
धनु
सूर्य नक्षत्र
ज्येष्ठा
शुभ समय
🔸अभिजित मुहूर्त
11:52 A.M. से 12:33 P.M.
🔸अमृत काल
25:12 + से 26:56+
🔸विजय मुहूर्त
01:55 P.M. से 02:36 P.M.
🔸गोधूलि मुहूर्त
05:10 P.M. से 05:34 P.M.
🔸सायाह्न सन्ध्या
05:20 P.M. से 06:43 P.M.
🔸निशिता मुहूर्त
11:46 P.M. से 12:41 A.M., दिसम्बर 09
🔸ब्रह्म मुहूर्त
05:16 A.M.., दिसम्बर 08 से 06:11 A.M., दिसम्बर 09
🔸प्रातः सन्ध्या
05:44 A.M., दिसम्बर 08 से 07:06 A.M., दिसम्बर 09
अशुभ समय
👹राहुकाल
9:39 A.M. से 10:56 A.M.
📛गुलिक काल
07:06 A.M. से 08:22 A.M.
☸️यमगण्ड
01:30 P.M. से 02:47 P.M.
✡️दुर्मुहूर्त
07:06 A.M. से 07:47 A.M.
07:47 A.M.से 08:28 A.M.
⚛️वर्ज्य
14:48 से 16:32
⛔होमाहुति
सूर्य
⚓दिशा शूल⛵
पूर्व में
नक्षत्र शूल
----------
राहु वास
पूर्व
🔥अग्निवास
🌧️आकाश - 14:00 तक
पाताल
ग्रह-स्थिति:
0 comments:
Post a Comment