Contact:9999782755/ 7678689062

PAY NOW

Wednesday, 13 March 2019

Holi 2019, Holashtak: 14 मार्च से शुरू हो रहा है होलाष्टक और खरमास, भूल से न करें कोई शुभ काम ! -ACHARYA MUKESH


हिंदू धर्म शास्त्रों में होलाष्टक के दौरान कोई भी शुभ काम शुरू करने की मनाही है. इसे अशुभ मुहूर्त माना गया है !

होली का त्योहार इस बार 21 मार्च को मनाया जाएगा और 20 मार्च को होलिका दहन है. होली से 8 दिन पूर्व ही होलाष्टक लग जाते हैं. फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी से फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तक के समय को होलाष्टक माना जाता है. होलाष्टक 14 मार्च से लगेंगे जोकि 21 मार्च यानी कि होली के दिन तक रहेंगे. हिंदू धर्म शास्त्रों में होलाष्टक के दौरान कोई भी शुभ काम शुरू करने की मनाही है. इसे अशुभ मुहूर्त माना गया है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमी के दिन सूर्योदय से पहले सूर्यदेव मीन राशि में प्रवेश करेंगे. अगर ज्योतिषशास्त्र के आधार पर इसकी गणना की जाए तो संक्रांति 14 मार्च को होगी, लेकिन चूंकि पुण्यकाल 15 मार्च से माना जा रहा है. इसलिए इसी दिन से खरमास शुरू माना जाएगा.

होलाष्टक में कौन-कौन से काम न करें:


# पति-पत्नी को होलाष्टक के दिनों में संयम रखना चाहिए। इस दौरान बने संबंध से पैदा होने वाली संतान को जीवनभर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 


# अगर आप महालक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो होली तक घर में शांति बनाए रखें। किसी भी प्रकार का वाद-विवाद न करें। अन्यथा होली पर की गई पूजा से शुभ फल नहीं मिल पाएंगे।


# इन दिनों में सुबह देर तक सोने से बचना चाहिए। सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं। इस बात का ध्यान नहीं रखेंगे तो आलस्य बढ़ेगा और देवी-देवता की कृपा नहीं मिल पाएगी।

हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, होलकाष्टक के दौरान प्रकृति में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह मंद हो जाता है और नकारात्मक ऊर्जा चरम पर होती है. इसलिए इस दौरान शुभ कामों को निषेध बताया गया है.
____________________________________________________

होलाष्टक जुड़ी विशेष बातें
____________________________________________________

इसलिए माना जाता है अशुभ 

मान्यता है कि भक्त प्रह्लाद की नारायण भक्ति से क्रोधित होकर हिरण्यकश्यप ने होली से पहले आठ दिनों में उन्हें कई तरह के कष्ट दिए थे। तभी से इन आठ दिनों को हमारे हिन्दू धर्म में अशुभ माना गया है। इन 8 दिनों में ग्रह अपना स्थान बदलते हैं। ग्रहों के बदलाव की वजह से होलाष्टक के दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता। 
____________________________________________________

क्या करें ?
___________________________________________________

शास्त्रों के अनुसार होलाष्टक के दिनों में जो व्रत किए जाते हैं उनसे भगवान प्रसन्न होते हैं। अगर व्रत नहीं कर सकते तो इस समय में दान देना चाहिए।
____________________________________________________

क्या न करें ?
____________________________________________________

शुभ कार्य करने की मनाही होती है। इस समय में विवाह, गृह प्रवेश, निर्माण, नामकरण आदि शुभ कार्य वर्जित होते हैं। नए काम भी शुरू नहीं किए जाते।
____________________________________________________

क्यों है मनाही ?
____________________________________________________

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन दिनों में जो कार्य किए जाते हैं उनसे जीवन कष्ट और पीड़ा आती है। इन दिनों में यदि विवाह आदि किए जाते हैं तो भविष्य में संबंध विच्छेद, कलह का शिकार होते हैं।
____________________________________________________
ASTRO NAKSHATRA 27
ACHARYA MUKESH


0 comments:

Post a Comment