धन प्राप्ति हेतु सरल उपाय :अष्टमी को माता की करें गोद भराई
पान के पत्ते - ९,
सुपारी-९,
द्रव्य -९,
दुर्बा,
हल्दी की गांठ -९,
बताशे - ९
अब घर की सुहागिन स्त्री चौके पर पीला कपडा बिछा कर उसमे 9 माता के नाम से 9 पान के पत्ते रखे !
फिर बारी-बारी से 9 माता के नाम से इन 9 पत्तों पर दोनों हाथों से अक्षत अर्पित करें ! अर्पित करते समय सभी माता के नाम भी बोलते जाएँ जैसे : जय माता शैलपुत्री, जय माता ब्रह्मचारिणी, जय माता चंद्रघंटा इत्यादि !
फिर बारी-बारी से द्रव्य यानि सिक्के, दुर्बा, हल्दी की गांठ, सुपारी और बताशे अर्पित करें !
फिर माता से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करते हुए गोद में रखे इन सामग्रियों को उसी पीले कपडे में मोड़ कर 2 गांठ लगा वहीँ गोद में ही रख दें तत्पश्चात माता का श्रृंगार करें ! काजल,इत्र,सिन्दूर तथा भांति-भांति के श्रृंगार और वस्त्र अर्पित कर के पूजा प्रारम्भ करें !
0 comments:
Post a Comment